Recent Posts

दिहाड़ी मजदूरों के लिए धूप से बचने और पेयजल की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन सेवादल महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने कलेक्टर से की मांग

गुरुवार, 11 मई 2023

 दिहाड़ी मजदूरों के लिए धूप से बचने और पेयजल की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

सेवादल महिला कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन ने कलेक्टर से की मांग


शिवपुरी- शहर के माधवचौक पर अपने घर-परिवार के लिए दो वक्त की रोटी के लिए मजदूरी करने आने वाले दिहाड़ी मजदूरो को भी उनके अधिकार मिले, उन्हें पीने का पानी और धूप से बचने के लिए छांव मिले ऐसी व्यवस्था जिला प्रशासन को करना चाहिए। इन्हीं प्रमुख मांगों को लेकर सेवादल महिला कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के द्वारा कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से चर्चा करते हुए एक ज्ञापन दिहाड़ी मजदूरों के हितों में रखी गई। यहां कलेक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन को डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल को सौंपते हुए प्रमुख रूप से सुश्री इंदु जैन ने अवगत कराया कि चाहें धूप या गर्मी या बरसात तीनों ही मौसम में यह दिहाड़ी मजदूर अपने घर-परिवार से दूर रहकर जिला मुख्यालय स्थित माधवचौक पर आते है और यहां सुबह से लेकर दोपहर तक रहते है ऐसे में इन मौसमों की मार भी इन दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ती है ऐसे में आवश्यक है कि जिला प्रशासन के द्वारा इन दिहाड़ी मजदूरों के लिए प्रात: 7 बजे से दोप.11 बजे तक धूप से बचने हेतु छांव की व्यवस्था व पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए ताकि यह दिहाड़ी मजदूर अपने घर-परिवार के लिए यहां धूप में ना खड़े और बैठने की व्यवस्था के पीने का पानी भी इन्हें मिल सके। सेवादल कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुश्री इंदु जैन के इन सुझावों को अमल में लाने का आश्वासन कलेक्टर रविन्द्र चौधरी के द्वारा दिया गया और बताया कि वह इस ओर ध्यान देकर मजदूरों के हितों में उचित कदम उठाऐंगें। इस आश्वासन के प्रति सुश्री इंदु जैन ने कलेक्टर के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें