पुलिस और डॉक्टर के बीच चर्चाओं का विषय बना शिवपुरी पीएम हाउस, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के फोन से भी नहीं माना डॉक्टर,
शिवपुरी कल शिवपुरी में पुलिस और डॉक्टर के बीच शिवपुरी पीएम हाउस चर्चाओं का विषय बना रहा, बताया जाता है कि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के फोन से भी नहीं चला काम,
सबसे पहले वह दो घटना, मामला कुछ इस प्रकार है
आपको बता दें कि कल दो बड़ी घटनाएं हुई थी जिसमें एक घटना तो फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत झींगरा मोहल्ला की घटना है जहां पर जशोदा बाथम उम्र 25 साल पति मोहन बाथम को पिछले लंबे समय से टीवी की बीमारी थी
जिसका इलाज चल रहा था परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उसने बीमारी ठीक ना होने के कारण डिप्रेशन में आकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली है यह भी बताया जाता है कि महिला ने होली के दिन एक बच्ची को जन्म दिया था
जिसे निमोनिया हो गया था जिसका इलाज जारी है दूसरी घटना कोटा फोर लाइन पर एक्सीडेंट की है यहां पर मोटरसाइकिल सवार का ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया था मोटरसाइकिल पर 4 लोग सवार थे जानकारी के अनुसार पप्पू ढाबा से खाना खाकर घर लौट रहे थे
चारों व्यक्ति तभी बीच रास्ते में सामने से एक ट्रैक्टर आ रहा था और किसी कारण से एक्टर और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें 2 लोग मौके पर ही खत्म हो गए, खत्म हो गए लोगों में ग्राम बरेट गोपालपुर के रहने वाले राजेश आदिवासी उम्र 22 साल पुत्र सिब्बल आदिवासी, गोविंदा आदिवासी उम्र 21 साल पुत्र दयाराम आदिवासी की मौके पर ही मौत हो गई, यह दोनों व्यक्ति एक ही गांव के थे, बाक़ी दो लोग और घायल हुए थे जिन्हें जिला अस्पताल आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था
यह रहा पुलिस और डॉक्टर के बीच चर्चाओं का विषय
बताया जाता है कि सुरवाया थाना पुलिस कोटा फोर लाइन पर जो एक्सीडेंट हुआ था उन दोनों शवों को लेकर लगभग 3:00 बजे पीएम हाउस शिवपुरी लेकर पहुंच गई थी सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान अपने साथी पुलिस वालों के साथ लगभग 3:00 बजे से ही दोनों शवों का पीएम कराने के लिए पीएम हाउस शिवपुरी पर मौजूद थे
और डॉक्टर संजय राठौर से पीएम करने के लिए कहां गया, उस समय डॉक्टर संजय राठौर आईसीयू वार्ड में मौजूद थे इसके बाद फिजिकल थाना क्षेत्र से आरक्षक जसोदा बाथम के शव का पीएम कराने के डॉक्यूमेंट लेकर आते हैं और डॉक्टर संजय राठौर से बोलते हैं कि सर एक महिला ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है और उसका पीएम होना है
तो डॉक्टर संजय राठौर ने आरक्षक से कहा कि अभी दो और शव पीएम के लिए रखे हुए हैं अभी नहीं हो पाएगा जिसके बाद आरक्षक थाना प्रभारी अरविंद छारी को इसकी जानकारी देते हैं जिसके बाद फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी खुद पुलिस साथियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचते हैं और एक बार फिर डॉक्टर संजय राठौर से पीएम करने की बात कहते हैं तो डॉक्टर संजय राठौर कहते हैं
कि वेट करो जिसके बाद फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी पुलिस के साथ लगभग 4:30 से पीएम हाउस पर पहुंच जाते हैं और वहां पर डॉक्टर का इंतजार करते हैं लेकिन मालूम हो इससे पहले से सुरवाया पुलिस भी वहां पर पीएम कराने के लिए मौजूद थी दोनों थानों की पुलिस डॉक्टर संजय राठौर का इंतजार करती है जिसके बाद डॉक्टर संजय राठौर लगभग 5:30 पीएम हाउस पहुंचते हैं और कोटा फोर लाइन पर हुए एक्सीडेंट में सिर्फ एक ही व्यक्ति का पीएम करने के बाद 6:00 बजे वापस पीएम हाउस से चले जाते हैं,
कहते हैं कि टाइम हो गया अब सुबह आना, जिसके बाद फिजिकल थाना प्रभारी अरविंद छारी ने डॉक्टर आरके चौधरी से बात की और पीएम करने के लिए रिक्वेस्ट किया, लेकिन डॉक्टर संजय राठौर, नहीं माने और वह चले गए जिसके बाद अरविंद छारी ने एक बार जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन से फोन पर बात की और पीएम करने के लिए रिक्वेस्ट किया, तो डॉक्टर पवन जैन ने कहा कि मैं बोल देता हूं पीएम हो जाएगा, लेकिन इसके बाद मैं भी डॉक्टर संजय राठौर वापस नहीं आते हैं
उधर पीएम हाउस पर विवाहिता जसोदा के परिवार वालो की संख्या बढ़ती जा रही और हंगामे की स्थिति बनती उससे पहले, थाना प्रभारी ने कहा कि बात कर रहे हैं पीएम आज ही हो जाएगा, इधर सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान भी मुश्किल में थे उनका कहना था कि एक ही गांव के 2 लोग हैं और अगर एक शव को लेकर घर पहुंचेंगे तो हंगामा खड़ा होने की स्थिति बन सकती है इसीलिए हम चाहते हैं कि दोनों शवों का पीएम आज ही हो जाए, बताया जाता है
कि इसके बाद मृतक जसोदा बाथम फिजिकल थाना क्षेत्र के परिवार जनों ने बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम से फोन पर बात की जिसके बाद राजू बाथम ने कहा कि मैं फोन करता हूं बताया जाता है कि जिसके बाद राजू बाथम ने कलेक्टर से फोन पर बात की जिसके बाद डॉक्टर संजय राठौर वापस पीएम हाउस पर आए, और उन्होंने दोनों शवों का पीएम किया,
लेकिन लोग अब चर्चा इस बात की कर रहे है कि डॉक्टर संजय राठौर ने, डॉक्टर आरके चौधरी, व जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन के फोन से भी काम नहीं किया और टाइम पूरा होते ही वापस चले गए लेकिन इस पूरे मामले में बीजेपी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजू बाथम को आना पड़ा और उनके फोन करने पर शव का पीएम हो सका, जिससे हंगामा खड़ा नहीं हो सका नहीं तो कल पीएम हाउस पर हंगामा होने की स्थिति बरकरार रही थी
सवाल डॉक्टर संजय राठौर से
1. सुरवाया थाना पुलिस दोनों शवों को लगभग 3:00 बजे पीएम हाउस लेकर पहुंच चुकी थी तो सबसे पहले उनका पीएम क्यों नहीं किया...?
2. लगभग 3:00 बजे से शव पीएम के लिए रखे हुए थे तो आप लगभग 5:30 बजे इतनी लेट क्यों पहुंचे क्या आपको पीएम नहीं करना था.....?
3. जिला स्वास्थ्य अधिकारी से लेकर, थाना प्रभारी की रिक्वेस्ट करने पर भी, आप पीएम करने के लिए नहीं माने, क्या आपको परिजनों से हंगामा खड़ा करवाना था....?
4. इस पूरे मामले में पीएम कराने के लिए जिला अध्यक्ष राजू बाथम को कलेक्टर से रिक्वेस्ट करनी पड़ी इसके बाद पीएम हो सका अगर आपको करना था तो इससे पहले क्यों नहीं किया....?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें