जाधव सागर तालाब पर रजक समाज के सामूहिक सम्मेलन में 18 जोड़ी बंधे शादी के बंधन में
शिवपुरी >> जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पर्यटन क्षेत्र जाधव सागर तालाब के गणेश गौरी कुंड के पास आज रजक समाज के द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न किया जा रहा है जिसमें 18 जोड़े शादी के बंधन में बधने वाले हैं रजक समाज के सम्मेलन अध्यक्ष दामोदर रजक ने जानकारी देते हुए बताया की इस सम्मेलन मे बर और मधु की तरफ से 70 - 70 हजार रुपय लिए गए जिसमें एक मोटरसाइकिल कूलर, अलमारी, टीवी, फ्रिज, कुकर, गैस सिलेंडर, सहित मधु के लिए पांच रकम भी दी गई है इसके अलावा जिनके पास कम पैसा है उनसे 35 - 35 हजार रुपय जमा कराये गए है जिसमे मोटर साईकिल, नहीं दी गई है बांकी सब सामान वरा बर है सम्मेलन अध्यक्ष दामोदर रजक ने बताया कि समाज में जिनके पास बिल्कुल पैसा नहीं है या जिसका कोई सहारा नहीं है ऐसी बेटी के विवाह का पूरा खर्चा रजक समाज कमेटी की तरफ से दिया जाता है साथ ही उन्होंने आगे कहा की इस बार रजक समाज के जो बर है उनकी बरात राजेश्वरी मंदिर से डीजे बाजे के साथ शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए जाधव सागर तालाब सम्मेलन स्थान पर पहुंचेगी जिसमें 9 बग्गी है जिन पर दो दो बर सवार होकर जाएंगे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें