Recent Posts

प्रसूत्रा वार्ड मे गर्मी से वैहाल महिलाऐ कई दिनों से ख़राब पड़े AC, कूलरों मे भी पानी नहीं डलवा पा रहें अधिकारी

शनिवार, 17 जून 2023

प्रसूत्रा वार्ड मे गर्मी से वैहाल महिलाऐ कई दिनों से ख़राब पड़े AC, कूलरों मे भी पानी नहीं डलवा पा रहें अधिकारी


 

शिवपुरी मोहन सिंह >>  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वास्थ्य सेवाओं पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का आम जनता को लाभ मिल सके, इसके अलावा भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कई प्रयास प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किये जा रहें है

 लेकिन मुख्यमंत्री के इतने प्रयास करने के बाद में भी इसका असर शिवपुरी मे देखने को नहीं मिल रहा है लगता है शिवपुरी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा बजट नहीं दिया जा रहा है इसी का कारण है कि शिवपुरी के जिला अस्पताल मे पिछले कई दिनों से AC खराब पड़े हुए है

 और महिलाऐ बिना AC के ही पंका की गर्म हवा खाने को मजबूर है एक तरफ महिलाए गर्वस्य का दर्द सैन कर रही है वही दूसरी तरफ महिलाए इस भीषण गर्मी में पंके की गर्म हवा खाने को मजबूर है तो सबाल तो बनता है की क्या यह ऐसी सिर्फ देखने दिखाने के लिए प्रसूत्रा वार्ड में लगा रखे हैं...? क्या स्वास्थ्य विभाग के पास बजट समाप्त हो चुका है

 या फिर जानबूझकर अधिकारी खराब पड़े इन एशियों को सही नहीं करवा रहें है...? यह सवाल मैनेजमेंट RMO योगेंद्र रघुवंशी से पूछा गया तो वहा अस्वसन देते नजर आये वही इस पूरे मामले को सिविल सर्जन डॉक्टर आर के चौधरी के समक्ष रखा गया तो उन्होंने भी वरिष्ठ आला अधिकारी एसडीएम और CMHO डॉ पवन जैन पर टाल दिया कि हमने ऊपर जानकारी दे दी है यह ऐसी बार-बार खराब हो जाते हैं

 इसलिए नए एसी लगाना है अब सवाल यह उठता है कि पिछले कई दिनों से खराब पड़े ऐसी को स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अभी तक नहीं बदलवा सके सवाल यहां पर यह भी उठता है कि अधिकारियों की ऑफिस में लगे एसी अगर खराब हो जाते हैं तो वह 4 से 5 दिन के अंतराल में सही हो जाते हैं लेकिन गर्भवती महिलाओं के वार्डो में लगे एसी अभी तक सही क्यों नहीं हो पाए हैं....?

 वही अगर दूसरी ओर नजर डाले तो अस्पताल मे चारो तरफ गंदगी कि भरमार है वही अस्पताल के प्रागण मे भारी गंदगी देखी जा सकती है वही अगर अस्पताल के मेडिकल कि बात करें तो मेडिकल पर पूरी दवा मरीजो को उपलब्ध नहीं हो पाती है आये दिन मरीजो को दवा बहार से लाना पडती है

 यह समस्या पिछले कई दिनों से अस्पताल मे बनी है गरीब लोगो के पास इतने पैसे नहीं होते है कि वह बहार से मेडिकल से प्राइवेट दवा खरीद सके इस स्थिति मे गरीब लोग अपना इलाज भी नहीं करापाते है

अस्पताल प्रबंधक के द्वारा यह समस्या अभी तक सॉल्व नहीं कराई गई है क्योंकि अधिकारियो का जनता की इन समस्यो की और ध्यान ही नहीं है

ऐसी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर से भी इस संबंध में अधिकारियों की मीटिंग हो चुकी है  इसके बावजूद भी सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी अभी तक अल्टीमेट बना कर इस समस्या का अभी तक निराकरण नहीं करवा पाए हैं काफी दिन पहले एसडीएम रवि अंकुर गुप्ता ने भी इसका सर्वे किया था

 और पाया गया था कि कुछ ऐसी उस समय खराब पड़े थे लेकिन अब उन्ह ऐशियों की संख्या ज्यादा हो चुकी है और अभी तक वह ऐसी खराब ही पड़े हैं सिविल सर्जन डॉक्टर आरके चौधरी और मैनेजमेंट आरएमओ डॉ योगेंद्र रघुवंशी सिर्फ अभी तक भरोसा ही दे रहे हैं कि करवा रहे हैं लेकिन इस समस्या का समाधान अभी तक नहीं हुआ है

इनका कहना हैं > जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन

"कलेक्टर साहब के पास मीटिंग हो चुकी है उन्होंने सर्वे भी करा लिया है एसडीएम सहाब भी गए थे साथ में कितने ऐसी की आवश्यकता है तय कर लिया गया है कब तक लगना है यह सिविल सर्जन को तय करना है हमें तो उनका सहयोग करना है जो सहयोग की आवश्यकता होगी हम करेंगे, योगी कल्याण समिति से लगना है



इनका कहना हैं > एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता

काफी समय पहले सर्वे किया था उस समय वहा कुछ वार्डों में ऐसी खराब पड़े थे सिविल सर्जन एस्टीमेट बनाकर उन्हें सही करवा रहे हैं उनसे पूछ लीजिए कब तक सही हो जाएंगे, इस संबंध में कलेक्टर साहब से भी मीटिंग हो चुकी है



इनका कहना हैं > सिविल सर्जन डॉ. आर के चौधरी

हमारे अस्पताल की कैपेसिटी चार सौ लोगों की है चार सौ बेड हैं जिसमें हम चार सौ अस्सी पांच सौ सत्तर लोगों का इलाज कर रहे हैं पी एन सी वार्ड पी आई सी यूँ वार्ड एस एन सी यूँ वार्ड सभी में ऐसी फंक्शनिंग है जिस जगह के खराब है वहा हम सही करवा रहे हैं और दिखवा रहे हैं जिनकी मरम्मत होना है उनकी मरम्मत करवाएंगे जहां नए लगने हैं वहां नए लगाएंगे टाइम लगता है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें