Recent Posts

नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने कहा की मेला की डेट बड़नी चाहिये

मंगलवार, 6 जून 2023

मेले मैं व्यापार कर रहें लोगो को ठेकेदार ने दी मैहगी दुकान, अब नगर पालिका की परमिशन भी हुई खत्म, बिना परमिशन के संचालित है मेला



शिवपुरी जानकारी के अनुसार शिवपुरी का प्रसिद्ध सिद्धेश्वर मेले का उद्घाटन आधिकारिक रूप से 26 अप्रैल को हुआ था इस मेले का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष और शहर के वरिष्ठ नागरिकों के द्वारा किया गया था नगर पालिका की तरफ से इस मेले का ठेका 40 दिन के लिए हुआ था नगर पालिका के द्वारा यह ठेका भागचंद शिवहरे ने लगभग 42 लाख रुपए मे लिया था, लेकिन इस ठेकेदार ने मेले का व्यापार करने वाले लोगों को महंगी दुकान दी है मेले मे व्यापार करने वालों का कहना है की अभी हमें कुछ और समय दिया जाये जिससे हमारा सामान पूरा बिच सके और हमें घाटा ना हो वही इस सम्बन्ध मे नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास का कहना है की मेले मे व्यापार कर रहें लोगो को नगर पालिका कुछ दिन के लिए और परमिशन दे जिससे दुकानदारों को नुकसान ना हो सके और वह अपना व्यापार अच्छी तरीके से कर सकें 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें