शिवपुरी मनियर के रहने वाला स्टूडेंट राज महादुले पुत्र अरुण महादुले ने आईआईटीएडवांस में पहली बार में ही क्वालीफाई कर अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है राज महादुले पुत्र अरुण महादुले के दादाजी रघुवीर महादुले पूर्व में रिटायर ए एस एल आर थे राज महादुले ने बताया कि उन्होंने कक्षा 12 की परीक्षा के साथ-साथ आईआईटी एडवांस की परीक्षा दी थी और उन्होंने घर पर ही रहकर तैयारी की थी और उन्होंने पहली बार में ही आईआईटीएडवांस में क्वालीफाई किया है जिसका श्रेय उन्होंने अपने दादा रघुवीर महादुले और दादी के साथ पिता अरुण महादुले और माता को दिया है राज महादुले ने 12 वी मे भी जिले मे प्रथम स्थान हासिल किया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें