प्लांटेशन की बाउंड्री के पत्थर पीएम आवास कुटीर की नींब में माफियाओं ने खफाए , जिम्मेदार बेसुध
शिवपुरी जिले के वन परिक्षेत्र बदरवास के सब रेंज रन्नौद के अंतर्गत उर्जावन प्लांटेशन की बाउंड्री बल के बोल्डर पत्थर इन दिनों जमकर दिन के उजाले में चोरी छुपे या साफ तौर पर यू कहे कि वन महकमे की साठ गांठ से रन्नौद व आस पास के गांव में उर्जावन प्लंटेशन की दीवाल खपाई जा रही है जिसका जीता जागता उदाहरण बाउंड्रीवाल के बोल्डर पत्थर वहाँ अपनी जगह में यहावत न होने की गवाई दे रहे है,।
जानकारी के अनुसार , सब रेंज रन्नौद के अंतर्गत आने बाले बीट क्षेत्र रन्नौद के प्लांटेशन......... की इनदिनों चारो ओर से बाउंड्रीबल के पत्थर बोल्डर दिन के उजाले में उठाई जा रही है अबैध खनन कर्ताओं द्वारा अपनी जेब भर कर बारे न्यारे किये जा रहे है, लेकिन जिम्मेदारो को कानो कान ख़बर तक नहीं है या तो साठ गांठ करके प्लंटेशन की बाउंड्रीबल के एक एक बोल्डर पत्थर वहां से सफाया कराये जा रहे है, । जिससे भविष्य में वन महकमे की साठ गांठ से उक्त जगह पर खेती भी की जा सके,।।
पाठकों को ज्ञात हो कि , दिन के उजाले में रेंज क्षेत्र की सीमा में बने लाखो रुपये खर्च करके प्लंटेशन की बाउंड्रीबल बनाई गई है ,रन्नौद बीट के उर्जावन प्लंटेशन के पत्थर चोरी छुपे सफाया हो रहे ऐसा नही की जिम्मेदारो को ख़बर न ख़बर तो होगी तभी तो बाउंड्रीबल के पत्थर चोरी हो रहे है मामले में न ख़बर अतर है आज दिनांक तक कार्यवाई नहीं हुई नतीजा यह कि कुछ दिन के अंदर चारो ओर से रेंज के बोल्डर पत्थर गायब हो जाएंगे क्योंकि नगर परिषद रन्नौद व अन्य गांव में इनदिनों पीएम आवास कुटीर का काम तेजी से जारी है किसी न किसी के ऑडर मिलते ही अबैध खनन कर्ता अबैध परिवाहन करने वाले दबंग लोग चंद दिनों में अपनी चांदी काट कर वन विभाग के राजस्व के खाते पर डाका डाल देंगे,,,,, अब ऐसे में बदरवास रेंजर क्या कुछ कार्यवाई करते है देखना दिलचस्व होगा अथवा अपने परिक्षेत्र को कहा तक माफियाओं से सुरक्षित रखते है बड़ा सबाल ओर बड़ी चुनोती रेंजर शैलेन्द्र तोमर के सामने आगे मामला बेहद चटपटा होगा,,।।
1. काफी लंबे समय से रेंज ऑफिसरों की अनदेखी के चलते दबंग माफियाओं ने रेंज की दीवाल को अपना मुंह का निवाला बना कर अपना पेट भर रहे और शासन को भारी भरकम राजस्व की हानि हो रही है जिम्मेदारो की अपने क्षेत्र में अबैध खनन प्लंटेशन की बाउंड्रीबल से पत्थर चोरी जाना क्या दर्शा रही है वह सबके सामने है।
2. पूर्व में पिछोर वन परिक्षेत्र के रूपेपुर प्लंटेशन बाउंड्रीबल के पत्थर चोरी कर तालाब में लागये जिम्मेदारो ने जांच की जांच में सिद्ध हुआ कार्यवाइ पिछोर परिक्षेत्र कार्यालय में ठंडे बस्ते की भेंट चढ़ गई
।।
3. बदरवास परिक्षेत्र के सब रेंज रन्नौद के अमहारा गांव में बने प्लंटेशन की हरे भरे पेड़ काट कर माफियाओं ने शासन को यहां भी चुना लागये जिम्मेदारो ने कुछ कार्यवाई नहीं कि,,,,,आखिर ऐसा कब तक चलेगा जिम्मेदारो का उदासीन रवैया।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें