कलेक्टर साहब कलेक्ट्रेट में ले रहे थे अधिकारियों की मीटिंग उधर जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी का पियून जिला पंचायत ऑफिस में बाहर से ताला लगाकर सीढ़ियों पर बैठकर पैसे लगाकर खेल रहा ऑनलाइन रमी
शिवपुरी >> यह वायरल वीडियो पिछले बुधबार का हैं जब शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी विभाग के अधिकारियों के साथ सुबह लगभग 11:00 से मीटिंग कर रहे थे इस मीटिंग में जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी भी शामिल थे यह मीटिंग लगभग 11:00 बजे से लेकर श्याम लगभग 4:00 बजे तक चली है
जिला पंचायत में बाकी कर्मचारी सब अपना अपना कार्य कर रहे थे लेकिन जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी का पियून हरिदास शाक्य जिला पंचायत अधिकारी की ऑफिस में बाहर से ताला लगाकर सीढ़ियों पर बैठकर ऑनलाइन गेम जंगली रमी पर पैसे लगाकर खेल का आनंद ले रहे थे
लेकिन सवाल यहां पर यह उठता है"
कि उमरा मरावी के पियून हरिदास शाक्य ने दोपहर लगभग 3 बजे ही जिला पंचायत सीईओ की ऑफिस पर ताला क्यों लगा दिया ...?
सवाल यह भी है कि जब बाकी कर्मचारी काम कर रहे थे तो क्या इस कर्मचारी को ऑफिस में कोई काम नहीं था.....?
जब सीईओ ऑन ड्यूटी कलेक्टर के साथ मीटिंग कर रहे हैं ऑफिस में अंदर बाकी कर्मचारी भी काम कर रहे तो पियून को सरकारी ऑफिस में दिनदहाड़े ताला लगाने का अधिकार किसने दिया......?
क्या जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने ही लगवाया अपनी ऑफिस पर बाहर से ताला......?
जब लगभग 4:00 बजे सीईओ वापस ऑफिस आते हैं तब ऑफिस खोला जाता है लेकिन अब यह देखना होगा कि दिनदहाड़े ऑफिस पर ताला लगाकर बाहर ऑनलाइन गेम में पैसे लगाकर गेम खेलने वाले इस पियून पर जिला पंचायत सीईओ उमरा मरावी क्या कुछ कार्यवाही करते हैं या फिर अपने इस कर्मचारी का बचाव करते हुए इस मामले को यहीं दवाने की कोशिस की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें