Recent Posts

समाज के अंतिम पायदान पर‌ खड़ा व्यक्ति भी आज सरकार की योजनाओं से लाभान्वित : जिलाध्यक्ष राजू

शनिवार, 24 जून 2023

 समाज के अंतिम पायदान पर‌ खड़ा व्यक्ति भी आज सरकार की योजनाओं से लाभान्वित : जिलाध्यक्ष राजू 


शिवपुरी। कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है इन के प्रधानमंत्रियों से लेकर मंत्रियों तक ने और राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी भ्रष्टाचार जमकर किया है जिसके कई तथ्य और सबूत जगह जगह देखने को और सुनने को मिलते हैं बंटाधार दिग्विजय सिंह और कड़कनाथ मिस्टर कमल नाथ आज बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं 15 महीने के शासनकाल में इनके ही करीबी पर छापे के दौरान करोड़ों रुपए नकद मिले थे। वल्लभ भवन भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया था। गांव गरीब और किसान जिन्हें झूठे आश्वासन देकर सत्ता में आए कुर्सी पर बैठने के बाद सब कुछ भूल गए। जन हितेषी जन कल्याणकारी योजनाएं जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बनाई थी उन्हें बंद कर दिया। कफन के भी ₹5000 देना बंद कर दिए। तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी। कन्याओं के विवाह भी जो भाजपा सरकार प्राथमिकता पर कर रही थी 15 महीने में उस पर भी ध्यान कांग्रेस की सरकार ने नहीं दिया। किसानों का ऋण माफी और बेरोजगारों को रोजगार झूठे जुमले पिछले चुनाव में भी दिए थे और उन्हीं के गरीबों के आत्मा के बद्दुआ लगने से इनकी सरकार 15 महीने में ही धराशाई हो गई। इनका पाप का घड़ा भरा हुआ है जनता इन्हें पसंद नहीं करेगी। भारतीय जनता पार्टी अबकी बार 200 पार का केवल नारा नहीं लगा रही है बल्कि अपने विकास और जन कल्याणकारी योजनाओं की ताकत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर किसानों को और बेरोजगारों को लाडली बहना और लाडली लक्ष्मीओ को जो दिया है वह कांग्रेश जैसे झूठे लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था इसीलिए सभी वर्ग सभी जाति बिरादरी के हमारे भाई बंधु और हमारी लाडली लक्ष्मी और लाडली बहन है और तीर्थ दर्शन करके आ रहे हमारे बुजुर्ग सभी भाजपा के प्रचारक बन गए हैं और यह प्रत्येक विधानसभा में अब भारतीय जनता पार्टी का काम करने वाले हैं। नव मतदाता जितने युवा बने हैं वे सभी युवा भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर हर जगह पहुंच कर हमारी उपरोक्त योजनाओं को बताएंगे भी और सीखो और कमाओ जैसी योजना का लाभ उठाएंगे और भारतीय जनता पार्टी को समर्थन और सहयोग करके एक राष्ट्रवादी विचारधारा की पार्टी को पुणे सत्तारूढ़ करेंगे। जांबाज जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने पिछोर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं।


 उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता निष्ठावान और ईमानदार कार्यकर्ता है। वह कांग्रेसी कल्चर के कार्यकर्ताओं जैसा नहीं है जो केवल भ्रष्टाचार करने के लिए कांग्रेस से जुड़ते हैं हमारा कार्यकर्ता देश को और देश सेवा को प्रथम मानकर अपने काम में लगा है और भारत को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लेकर प्रतिदिन घर से निकलता है इसलिए मोदी जी और शिवराज जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है अनवरत बनेंगी। कांग्रेस के समय जनता का अत्यधिक शोषण एवं कांग्रेसी नेताओं का पोषण होता था। आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से पारदर्शिता, राजनीति में सुचिता बनाने का काम कर रही है। 


जिलाध्यक्ष ने कहा कि ईमानदारी से काम इस देश में अगर कोई काम कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार कर रही है। लोगों को पक्का मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 1.50 लाख रूपए और शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं उसमें उज्जवला गैस कनेक्शन, शौचालय व एक बत्ती कनेक्शन की व्यवस्था भी भाजपा की सरकार ने की है, ये होती है ईमानदारी से गरीब की चिंता करने का काम। कांग्रेस जैसा नहीं वह कहती थी कि कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ, वे लोग कहते थे कि हम देश से गरीबी हटाएंगे और एक 15—20 हजार रूपए की कुटीर देते थे अपनी दादी के नाम पर आप बताओ 15 से 20 हजार में बकरिया के रहने की कुठरिया नहीं बन सकती, मकान तो दूर की बात है। जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने बताया कि शिवपुरी जिले की अगर बात करें तो बर्ष 2021-22 में लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 8018 का लक्ष्य रखा गया था उसमें हमने 7956 का लक्ष्य हासिल की वही 2022 23 मई 11661 का लक्ष्य रखा गया था उसमें अभी तक 4205 के लक्ष्य की प्राप्ति कर ली है मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 275419 एवं प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 275609 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 2016 से अब तक 41994 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं 22 23 में नवीन हितग्राही 17300 आवास स्वीकृत हुए हैं 22 शहरी आवास योजना में अभी तक 15043.87 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं वही 3413 नवीन आवाज स्वीकृत हुए जिले में अभी तक 673092 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं इसी तरह सरकार ने किसानों को भी अनेक योजनाओं से लाभान्वित किया है जिलाध्यक्ष ने बताया कि आज सर से लेकर पांव तक सड़कों का जाल बिछा है अब तक 44 लाख से अधिक गर्भवती महिलाओं को 16 ₹70 स अधिक की सहायता प्रसव पूर्व एवं पश्चात महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण हेतु कुल ₹16000 की सहायता भाजपा सरकार में दी जा रही है इतना ही नहीं 100 करोड रुपए के नारी सम्मान उसकी स्थापना भी की गई है अभी तक 4500000 बेटियों का लाडली लक्ष्मी परिवार हो चुका है 440000 से अधिक स्व सहायता समूह के माध्यम से 5200000 से अधिक महिलाएं समूह से जुड़ी और आज वह आत्मनिर्भर है बिजली के क्षेत्र में प्रदेश की ऊर्जा क्षमता 20 वर्षों में 5173 मेगावाट से बढ़कर 28000 मेगा वाट हो गई है घरेलू और औद्योगिक उपभोक्ताओं को 24 घंटे और कृषि उपभोक्ताओं को 10 घंटे नियमित बिजली भाजपा शासनकाल में दी जा रही है प्रदेश में सड़कों का विस्तार 44000 किलोमीटर से बढ़कर 410000 किलोमीटर हो गया है आज हमें कहीं भी पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगता जबकि कागज के शासनकाल में सड़कों की क्या स्थिति थी जहां आप सभी जानते हैं प्रदेश में सिंचाई क्षमता वर्तमान में 45 लाख 70 से अधिक है इसे 2025 तक 6500000 हेक्टेयर तक पहुंचाने का लक्ष्य है आज कृषि विकास दर 18.89 प्रतिशत पहुंच गई है जबकि कांग्रेस के समय में सिर्फ 3% ही कृषि विकास दर थी। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के तहत इस वर्ष 100000 प्रशिक्षुओं को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इतना ही नहीं सीखने के दौरान सरकार द्वारा उन्हें 8 से ₹10000 की सहायता भी दी जाएगी जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेश सिर्फ झूठ की राजनीति करती है और इस बार भी वह जनता को झूठे आश्वासन देकर बरगला रही है लेकिन जनता उनको मुंहतोड़ जवाब देगी भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए विभिन्न लाभकारी हितकारी योजना चला रखी है। पत्रकार वार्ता में जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडोतिया, पिछोर मंडल अध्यक्ष राहुल रहोरा मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें