Recent Posts

शिवपुरी।युवा पत्रकार एवं समाजसेवी सुनील नगेले डा.भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुये.

शनिवार, 8 जुलाई 2023

डा.भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संघ के सुनील नगेले जिला अध्यक्ष बने.

------------------------------------------

शिवपुरी।युवा पत्रकार एवं समाजसेवी सुनील नगेले डा.भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संघ के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुये.


देश के प्रतिष्ठित समाजसेवी संगठन डा.भीमराव आंबेडकर समाजसेवी संघ के प्रदेश महासचिव डा.रवीन्द्र सक्सेना की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष आर.सी. वेनवडिया ने युवा पत्रकार,समाजसेवी सुनील नगेले को शिवपुरी जिले का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है.

सुनील नगेले जिला अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष आर.सी.वेनवडिया,प्रदेश महामंत्री जे.के.सविता,प्रदेश महासचिव डा.रवीन्द्र सक्सेना, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अध्यक्ष गंगा राम महेता,संभागीय महामंत्री मातादीन कटारिया सहित समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है.

सुनील नगेले के जिलाध्यक्ष बनने पर पं.केदार समाधिया, डा.भूपेन्द्र विकल,अखिलेश दुवे,उम्मेदसिंह झा,इशहाक खान,राजकुमार गुप्ता "बबलू",जोनू शिवहरे, विनोद यादव,के.पी.रंगीला, शिवनारायण अग्रवाल, तान्या गोस्वामी, रानी परिहार इत्यादि ने बधाई,एवंशुभकामना प्रदान की.

----------------------------------------------

प्रेषक:-

इशहाक खान

मीडिया प्रभारी.

डा.भीमराव अम्बेडकर समाज सेवा संघ.जिला शिवपुरी.

90981-53215

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें