Recent Posts

सर्किल जेल शिवपुरी में अब विकास और सुधार की कहावत शुरू

शनिवार, 8 जुलाई 2023

 कब्जा मुक्त हुई सर्किल जेल शिवपुरी के आगे स्थित सरकारी भूमि                                                                                 बंदियों के लिए खुलेगी मार्केट और बनेगा पेट्रोल पंप                 शिवपुरी / अभी कुछ महीने पहले सर्किल जेल शिवपुरी के सामने स्थित सरकारी भूमि कबजा मुक्त हो गई है इतना ही नहीं प्रशासन ने इस भूमि को जेल प्रशासन को सौंप दिया है जिसमें अब नए विकास कार्य की रूपरेखा जेल प्रशासन बना रहा है यहां बताना होगा कि कब्जा मुक्त हुई करीब 6.99 हेक्टेयर जमीन पर खेरू यादव और नकटू  यादव जो कि आपस में भाई हैं पिछले कई वर्षों से इस भूमि पर अपना कब्जा जमाए बैठे हुए थे...? सर्किल  जेल शिवपुरी


में शासन के मापदंडों और नियमानुसार बंदियों के लिए जेल सुबह सूर्य उदय होने से पहले ही खुल जाती है इसके साथ ही शाम को सूर्य अस्त होने से पहले ही बंद हो जाती है बंदियों को सुबह चाय नाश्ता और इसके बाद भोजन कराया जाता है दोपहर के समय एक बार फिर चाय दी जाती है फिर शाम को भोजन दिया जाता है वर्ष में करीब 13 राष्ट्रीय त्योहार पड़ते हैं  उन त्योहारों पर  विशेष भोजन दिया जाता है प्रतिदिन नाश्ते में चना पोहा दलिया दिया जाता है वही भोजन में दाल सब्जी रोटी मिलती है सर्किल जेल शिवपुरी में 300 बंदियों की क्षमता है 10 वर्ष से अधिक सजा पड़ने पर बंधुओं को सेंट्रल जेल भेजा जाता है  हिंदी खबर से बातचीत में सर्किल 

जेल शिवपुरी के जेलअधीक्षक रमेश चंद्र आर्य एवं जेलर दिलीप सिंह मौर्य ने

बताया कि प्रतिदिन बंदियों से मिलने आने वाले  परिजनों एवं रिश्तेदारों का जो समय है वह सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:30 तक है इसके साथ ही रविवार को सर्किल जेल बंद रहती है उस दिन किसी को भी मिलने नहीं दिया जाता है उन्होंने आगे बताया कि मध्यप्रदेश में करीब 123 जेल संचालित हैं  इनमें सेंट्रल जेल 11 सर्किल जेल 2 जिला जेल 39 और सब जेल 78 है आगे उन्होंने बताया कि रतलाम और शिवपुरी सर्किल जेल हैं जबकि इंदौर भोपाल ग्वालियर जबलपुर रीवा सतना सागर उज्जैन बड़वानी होशंगाबाद नर्मदा पुरम सेंट्रल जेल है अभी वर्तमान समय में जो विकास कार्य होना है उनमें 10 कुटिया बनना है कहने का मतलब है

कि खुली जेल बनना है जिनमें बंदी परिवार सहित रह सकेंगे इसके लिए जेल प्रशासन ने पीआईयू के अधिकारियों को बुलाकर जिम्मेदारी सौंप दी है इसके साथ ही बंदियों के लिए मार्केट बनने जा रहा है जिसमें नाश्ते की दुकान कटिंग की दुकान सहित अन्य दुकानें खुलेगी साथ ही पेट्रोल पंप भी बनने वाला है वर्तमान में बंदियों की मुलाकात के लिए एक बड़ा हॉल बनवाया गया है   जिसमें एक साथ 18 बंदी अपने परिजनों और रिश्तेदारों से मुलाकात कर सकते हैं सर्किल जेल शिवपुरी में 1 महीने के भीतर न्यायाधीशों के कई कैंप आयोजित किए जाते हैं जिनमें बंदियों की समस्याओं को सुना जाता है साथ ही जेल प्रशासन को सुधार के निर्देश

भी दिए जाते है अभी वर्तमान में बंदियों की मदद से ऑफिस के लिए नया फर्नीचर बनाया गया है साथ ही जैकेट बनाने का उद्योग भी संचालित है जेल प्रशासन के दोनों अधिकारियों ने बताया कि सागर को 1500 जैकेट की पूर्ति की  जा रही है रीवा को 500 जैकेट भेज चुके हैं  साथ ही गुना अशोकनगर शिवपुरी श्योपुर को दी जाने वाली जैकेट  की पूर्ति की जा रही है जैकेट बनाने वाले बंधुओं को शासन के निर्देशानुसार प्रतिदिन मजदूरी दी जाती है हिंदी खबर की  स्पेशल स्टोरी में मोहन विकट को दीजिए इजाजत अगली स्पेशल स्टोरी में हम एक बार फिर हाजिर होंगे अन्य किसी सरकारी संस्था की दास्तान लेकर..?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें