पुलिस ने पकड़ा ड्रग पेडलर 10 लाख की 40 ग्राम स्मैक बरामद, खेप खपाने वाले युवक के बारे में पुलिस कर रही पूछताछ
शिवपुरी । लोकसभा चुनाव के चलते शिवपुरी पुलिस लगातार चेकिंग प्वाइंट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही है साथ ही संदेह को भी पकड़ कर पूछताछ की जा रही है जिससे जिले भर के पुलिस थानो से एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे है लेकिन इन सभी मामलों में दो मामले सबसे ज्यादा सामने आए है अवैध शराब व स्मैक , पुलिस ने इस अपनी कार्यवाही में सबसे ज्यादा स्मैक व अवैध शराब पर ही कार्यवाही की है जिससे यह साबित होता है कि शहर से लेकर जिले भर में सबसे ज्यादा नशे का कारोबार फल फूल रहा है। शराब व स्मैक ने नशे से पूर्व में कई लोगों की जान भी जा चुकी है।जानकारी के अनुसार शहर में स्मैक खपाने आए राजस्थान के पेडलर को फिजिकल थाना पुलिस ने 40 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
इसकी कीमत 10 लाख
रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस
पकड़े गए पेडलर से आगे की पूछताछ कर रही है। पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी कि
रजक धर्मशाला के पास गोरी कुण्ड रोड पर एक युवक के पास स्मैक की बड़ी खेप है। सूचना
के बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर युवक को पकड़कर कर उसकी तलाशी ली तो आरोपी के पास
से 40 ग्राम स्मैक की खेप बरामद हुई
थी। पूछताछ में पता लगा कि आरोपी मुरारी पुत्र रोडूलाल लोधा (32) राजस्थान की छीपा बडोद तहसील के
कोटडा भगवान गांव का रहने बाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख की स्मैक बरामद कर आरोपी के
खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस शहर में किन लोगों को स्मैक
की खेप खपाने आया था। इसकी पूछताछ कर रही है।
इनका कहना है
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर युवक की तलाशी ली तो युवक से 40 ग्राम स्मैक बरामद की इसके बाद आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। स्मैक की खैप खपाने वाले युवक की पुलिस पूछताछ कर रही है
रजनी चौहान थाना प्रभारी फिजिकल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें