Recent Posts

करैरा थाना पुलिस ने चैकिग के दौरान 15 लाख 61 हजार पकडे

गुरुवार, 11 अप्रैल 2024

 करैरा थाना पुलिस ने चैकिग के दौरान 15 लाख 61 हजार पकडे

शिवपुरी । लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले भर में पुलिस चैकिग व्यवस्था लगाए हुए है इसी दौरान करैरा थाना पुलिस ने 15 लाख 61 हजार रुपए पकडे की कार्यवाही को अंजाम दिया है पुलिस ने सिल्लारपुर तिराहा पहुच कर वाहन चैकिंग की चैकिंग के दौरान शिवपुरी तरफ से एक अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 33 सी 5793 आयी जिसे रोककर चैक किया तो उसमे दो ब्यक्ति बैठे पाये गये जिनके नाम व पते पूछे तो उन्होने अपने नाम राहुल राय पुत्र वृजेश राय निवासी ग्राम टीला हाल करैरा व चंदन साहू पुत्र धनीराम साहू निवासी करैरा के होना बताए, जिनके पास एक हरे रंग के बैग को चैक किया तो उसमें 15 लाख 61 हजार रूपये रखे हुऐ पाये गये, दोनो व्यक्तियों से रकम ले जाने के संबंध में पूछताछ की तो रूपयों के संबंध मे कोई कागजात पेश नही कर पाये है । उक्त राशि को जप्त किया गया तथा आयकर विभाग को कार्यवाही हेतु पत्र भेजा जा रहा है


इनका कहना है
लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चैकिग की जा रही है इसी दौरान एक कार को पकडा जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुए थे और कार में रखे बैग में 15 लाख 61 हजार रुपए मिले इनके संबध में जब उनसे पूछा तो उन्होने कोई कागजात नही दिखाए

सुरेश चन्द्र शर्मा थाना प्रभारी करैरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें