20 साल की युवती को 34 साल के युवक से हुआ प्यार, एसपी से लगाई सुरक्षा की गुहार
शिवपुरी । शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 20 वर्षीय युवती को 34 साल के युवक से प्यार हो गया, 11 अप्रैल को घर से भागी युवती अपने प्रेमी के साथ सोमवार को एसपी ऑफिस पहुंची। जहां युवती ने अपनी व अपने प्रेमी की सुरक्षा की गुहार एसपी से लगाई है। युवती का कहना था कि उसके परिजन उसकी शादी अन्य जगह करना चाहते थे। इसी के चलते वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी। उसने कोर्ट में लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने का समझौता भी कर लिया है। अब वह अपने प्रेमी के साथ शादी भी करना चाहती है। हालांकि, उसके परिजनों से उसे धमकी मिल रही है। गौरतलब है कि युवती की गुमशुदगी बैराड़ थाने में दर्ज है। युवती के परिजनों ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर भगा ले जाने के भी आरोप लगाए थे।जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के रसैरा गांव की रहने वाली सपना शाक्य ने बताया कि उसका प्रेम प्रसंग गांव के ही रहने वाले सुरेंद्र शाक्य के साथ पिछले तीन साल से चल रहा था। लेकिन उसके परिजनों ने उसकी शादी एक ऐसे युवक से तय कर दी जो शराब के नशे में रहता था। युवक ने फोन पर उससे शराब के नशे में बात भी की थी। इसके बावजूद उसके घरवालों ने उसकी शादी शराबी युवक से तय कर दी। यह शादी 21 अप्रैल को होनी थी। इसी के चलते वह 11 अप्रैल को अपने प्रेमी सुरेंद्र शाक्य के साथ घर से भाग गई थी। सपना ने बताया कि उसके परिजन अब उसे व उसके प्रेमी को जान से खत्म करवाने की धमकी दे रहे हैं। वह और उसका प्रेमी बालिग है और हमने कोर्ट में लिव इन रिलेशनशिप में रहने का अनुबंध कर लिया है।
इनका
कहना है
युवती
के परिजनो की शिकायत पर थाने में गुमशुदगी दर्ज है युवती अपनी मर्जी से 6 दिन पहले घर से भागी है
मनोज
राजपूत थाना प्रभारी बैराड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें