रहस्यमय धमाके की गूंज से दहशत में आया जिला, फाइटर प्लेन मिग 21 की सुपरसोनिक स्पीड से आई आवाज, जिले में नहीं हुई कोई दुर्घटना
फाइटर प्लेन मिग 21 |
दरअसल, जब भी कोई फाइटर प्लेन उड़ान
भरता है तो वह सामान्य स्पीड में होता है, लेकिन
उसके बाद वह सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में आता है तो तेज धमाका के साथ
कंपन होता है। इस कंपन और धमाके को साउंड बैरियर कहा जाता है। इस धमाके की आवाज
शहर सहित जिले के करैरा, खोड़, रन्नोद, कोलारस, पिछोर, भौती, मायापुर, सुरवाया क्षेत्र में सुनाई दी
कंपन से घरो के दरवाजे व खिडकी भी हिल गई। दहशत में आये लोगो से प्रशासन ने भी
अपील की है साथ ही कहा है कि लोगा किसी भी अफवाह पर विश्वास न करे शरह में किसी
प्रकार की कोई घटना घटिन नही हुई है यह केवल फाइटर प्लेन की आवाज थी जो की
सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में आते हैं तब इस प्रकार की आवाज आती है।
पहले भी हो चुकी है इस प्रकार की घटना घटित
बता दें जिस प्रकार के धमाकों की आवाज सुनाई दी थी। इस प्रकार के धमाकों की आवाज जिले में आज से दो साल पहले अगस्त 2022 में भी सुनाई दी थी। इसका सबसे ज्यादा असर खोड़ क्षेत्र में बताया गया था। ग्रामीणों के कहने पर शिवपुरी की पुलिस ने दिन भर जंगलों में सर्चिंग की थी। लेकिन उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा था। उस वक्त एक्सपर्ट ने बताया था कि यह सुपर सोनिक साउंड होता है जो फाइटर प्लेन से निकलता है।
क्या होता है सुपरसोनिक साउंड बैरियर
दरअसल, जब भी कोई फाइटर प्लेन उड़ान भरता है तो वह सामान्य स्पीड में होता है, लेकिन उसके बाद वह सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में आता है तो तेज धमाका के साथ कंपन होता है। इस कंपन और धमाके को साउंड बैरियर कहा जाता है। हालांकि सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में फाइटर प्लेन आकाश में काफी ऊंचाई पर करते हैं। इसलिए यह आमतौर पर सुनाई नहीं देती है। मगर निर्धारित ऊंचाई से नीचे जब यह होता तो लोगों को धमाका सुनाई देता है। हालांकि आज सुनाई दी आवाज की पुष्टि नहीं हो सकी है। इसकी पड़ताल करने में पुलिस सहित प्रशासन के बड़े अधिकारी लगे हुए हैं।
इनका कहना है
यह एयरफोर्स के मिग 21 के परीक्षण होने की सूचना है अधिकतर यह तब होता है जब फाइटर प्लेन सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक में कन्वट होता है तब इस प्रकार की आवाज आती है यह इसलिए कहा जा सकता है क्योकि इस प्रकार की आवाज पहले भी आ चुकी है जिले में कोई दुर्घटना या हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है कृपया अफवाह ना फैलाए यह सभी से अनुरोध है।
रोहित दुवे कोतवाली थाना प्रभारी
आज सुबह जिले में जो धमाके की आवाज आई थी उससे जिले में कही
भी किसी प्रकार की दुर्घटना नही हुर्ह है। यह फाइटर प्लेन का परीक्षण है इस बारे
मे में कुछ नही कह सकता हॅंू।
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़
पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें