6 पेटी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी फिजिकल थाना पुलिस ने अवैध शराब की ब्रिकी करने व सप्लाई करने वाले एक युवक को पकडा है जिसके कब्जे से पुलिस ने शराब की 6 पेटियां जप्त की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया गया है कि आरोपी अपनी कालोनी में शराब सहित अन्य मादक पदार्थों को अवैध रूप से बेचने का काम करता था।जनाकरी के अनुसार शहर के फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली भूत पुलिया के पास पुलिस वाहन को देख एक युवक भागने लगा था। जिसे पकड़कर पूछताछ की तो उसनेे अपना नाम फक्कड़ कालोनी के रहने बाले नरेश शर्मा उर्फ नाडे पुत्र मांगी लाल शर्मा (32) बताया था। आरोपी के पास सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के दो कट्टों में देशी शराब की 6 पेटियों को पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से 6 पेटी देशी शराब की जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इनका कहना है
मुखबिर से सूचना मिली थी उसी के आधार पर कार्यवाही की गई है जिसमें आरोपी पुलिस को देखकर भाग रहा था जिस पकडने में सफलता मिली
रजनी चौहान थाना प्रभारी फिजिकल
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें