BJP विधायक की गुडागर्दी सरेआम यवक पर भांजते लाडियां
दोनों कार खड़ी हुई हैं। इसी दौरान विधायक प्रीतम लोधी अपनी स्कॉर्पियो से एक डण्डा निकालते हैं और सफारी कार के पास हाथ में अपनी कमीज लिए खड़े युवक को लाठी से पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। मारपीट का वीडियो खेत से देख रहे किसी बच्चे ने बना लिया वह वीडियो बनाने के दौरान कह भी रहा है कि देखो प्रीतम भैया ने एक लड़के को मारा है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई की वीडियो किस जगह का और कबका है। लेकिन वीडियो कुछ दिन पहले का ही हो सकता है, क्योंकि खेत में कटी हुई सरसों की फसल दिखाई दे रही है और क्षेत्र में कुछ करीब 15 से 20 दिनों के भीतर से सरसों की फसल कटने का सिलसिला शुरू हुआ है।
बॉक्स
विधायक बोले- विरोधियों की साजिश
चुनाव के वक्त करारखेड़ा में हुए विवाद के दौरान का किसी अपने को समझाते का हो सकता है, लेकिन यह भी उन्हें याद नहीं आ रहा। विधायक ने कहा कि इस वीडियो के साथ उनके विरोधियों ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद चुनावी समय में इस वीडियो को एडिट करवाकर पार्टी व उनकी छवि धूमिल कर नुकसान पहुंचाने के लिए इस वीडियो को विरोधियों ने जारी किया है।
बॉक्स
बेटे ने पिता को अच्छा और कान का कच्चा बताया
बता दें कि दो दिन पहले विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह अपने पिता को अच्छा लेकिन कान का कच्चा बता रहे थे।
बॉक्स
विधायक बोले- विरोधियों की साजिश
चुनाव के वक्त करारखेड़ा में हुए विवाद के दौरान का किसी अपने को समझाते का हो सकता है, लेकिन यह भी उन्हें याद नहीं आ रहा। विधायक ने कहा कि इस वीडियो के साथ उनके विरोधियों ने छेड़छाड़ की है। इसके बाद चुनावी समय में इस वीडियो को एडिट करवाकर पार्टी व उनकी छवि धूमिल कर नुकसान पहुंचाने के लिए इस वीडियो को विरोधियों ने जारी किया है।
बॉक्स
बेटे ने पिता को अच्छा और कान का कच्चा बताया
बता दें कि दो दिन पहले विधायक प्रीतम लोधी के बेटे दिनेश लोधी का भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह अपने पिता को अच्छा लेकिन कान का कच्चा बता रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें