स्मैक के साथ युवक को पुलिस ने पकडा
शिवपुरी। गुना से स्मैक खरीद कर शिवपुरी में बेचने वाले युवक को पुलिस ने पकडा है पुलिस ने युवक से 16.50 ग्राम स्मैक जप्त की है जिसकी कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रूपए बताई जा रही है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार देहात थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी की नोनकोल्हू पुलिया के पास एक युवक किसी व्यक्ति की तलाश में खडा है इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर युवक को पकड लिया पुलिस ने जब युवक की जांच की तो उसकी जेब से स्मैक बरामद हुई थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विजय पुत्र गनेशा कुशवाह (51) बताया था। पकड़ा गया आरोपी पुरानी शिवपुरी के 40 न. कोठी के पास अहीर मोहल्ले का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 65 हजार की रूपए के कीमत की 16.50 ग्राम स्मैक बरामद कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। आरोपी स्मैक की खेप गुना से लाया था और शिवपुरी में खपाने वाला था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें