Recent Posts

आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहा युवक गिरफ्तार लाखो रुपए का खिलाता था सट्टा

रविवार, 14 अप्रैल 2024

 आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवा रहा युवक गिरफ्तार

शिवपुरी । कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि शनिवार रात एक युवक द्वारा खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा खिलवाने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को मनियर क्षेत्र के एलएनटी धर्म काटा के पास भेजकर जांच करवाई थी। जहां एक युवक को आईपीएल पर सट्टा खिलवाते हुए पकड़ा था। आरोपी युवक पंजाब व राजस्थान के बीच खेले जा रहे मैच पर अपने मोबाइल के जरिए एक वेबसाइट पर सट्टा लगवा रहा था। आरोपी ने अपना नाम दीपक कुशवाह पुत्र हरिशंकर कुशवाह (28) निवासी कुशवाह मोहल्ला पुरानी शिवपुरी का होना बताया था। आरोपी के पास पुलिस ने सट्टे की राशि 2250 और एक मोबाइल जब्त कर आरोपी के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें