भाजपा के पक्ष में विधायक ने मांगे वोट, ग्रामीण बोले कांग्रेस को देगे
शिवपुरी। कोलारस विधायक महेंद्र यादव और भाजपा कार्यकर्ताओ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब बायरल हो रहा है यह वीडियो कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वेदमऊ गांव का बताया जा रहा है। जबआदिवासी बस्ती में भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए कहा कि जा बार मोदी काजे वोट देना है तो एक ग्रामीण ने वीडियो बनाते हुए कहा कि आवास के बदले में दस-दस हजार रुपये की मांग की गई है हम तो कांग्रेस को वोट देंगे। इसके बाद विधायक और अन्य भाजपा कार्यकर्ता वहां से लौट आते हैं। इस संबंध में कोलारस विधायक महेंद्र यादव का कहना है किवीडियो मंगलवार का है। उनके अनुसार यह वीडियो दो सरपंचों की लड़ाई है। महेंद्र यादव ने ग्रामीणों से बात की तो किसी ने भी यह नहीं कहा उन्होंने आवास के बदले दस हजार रुपये दिए हैं।
उनके अनुसार एक महिला आई थी जिसने कहा था कि उससे पैसे देने के लिए कहा था, परंतु जब उससे पूछा कि आपने पैसे दिए क्या, तो उस महिला का कहना था कि उसने पैसे नहीं दिए। किसी ने शिकायत नहीं की जबकि मैं तो खुद चाहता था कि लोग शिकायत करें जिस पर मैं कार्रवाई करवा सकूं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें