Recent Posts

नशे के ओवरडोज से युवक की मौत

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

 नशे के ओवरडोज से युवक की मौत

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महलसराय में नशे के अधिक डोज के कारण एक 25 वर्षीय युवक मौत होने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि युवक का शव उसके घर में मिला है देहात थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है। बता दें कि इस क्षेत्र में पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले महलसराय के रहने वाले 25 साल के राम लखन आदिवासी का शव उसी के घर में पड़ा हुआ मिला। परिजन राम लखन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि राम लखन मजदूरी का काम करता था लेकिन वह नशे का आदि था। हालांकि राम लखन की मौत किस नशे के ओवरडोज से हुई, यह बात परिजनों ने पूछताछ में पुलिस को नहीं बताई है। पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम कराया है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही राम लखन की मौत का असल कारण सामने आ सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें