Recent Posts

खेत में फसल काटते समय करंट लगने से हार्वेस्टर के हेल्पर की मौत

बुधवार, 10 अप्रैल 2024

 खेत में फसल काटते समय करंट लगने से हार्वेस्टर के हेल्पर की मौत

शिवपुरी। सिरसौद के ठर्री गांव में मंगलवार रात फसल की कटाई करते समय करंट लगने से हार्वेस्टर के हैल्पर की मौके पर मौत हो गई। बताया गया है कि बिजली के तार से हार्वेस्टर के टकराने से मौके पर ही युवक की मौत हो गई साथ ही स्पार्क होने की बजह से खेत में खड़ी गेंहू की फसल में भी आग लग गई थी। जिसे तैसे-तैसे बुझाया गया। सिरसौद पुलिस ने मामला दर्ज कर पंजाब निवासी मृतक के शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के पटियाला के नावा के रहने वाले कुलविन्दर सिंह और कुलवंत सिंह (55) हार्वेस्टर से शिवपुरी में फसलों की कटाई का काम करने आए थे।
 इसी कड़ी में दोनों हार्वेस्टर लेकर सिरसौद के ठर्री गांव में किसी किसान की फसल की कटाई का काम करने पहुंचे थे। बताया जाता है कि हार्वेस्टर का इंजन गर्म हो गया था। उसमें पानी डालने के लिए वह हार्वेस्टर को लेकर किसान के घर की ओर चल पड़ा था। हार्वेस्टर के पिछले हिस्से पर कुलवंत खड़ा हुआ था। इसी दौरान बिजली का तार हार्वेस्टर और कुलवंत से टकरा गया। जिससे कुलवंत सिंह की करंट लगने से मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें