दो किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण, मतदान नही करेगे
शिवपुरी । पोहरी विधानसभा क्षेत्र की खरवाया पंचायत में इन दिनो पानी की समस्या बनी हुई है पूरे गांव के भीतर एक पानी का हैंडपंप है जो की कई दिनो से खराब पडा हुआ है यही कारण है कि ग्रामीण मतदान न करने की बात कह रहे है।गांव मे एक हैंडपंप है
तिघरा गांव के रहने वाले पवन परिहार ने बताया कि गांव में दो हैंडपंप थे। पुराने स्कूल के पास लगा एक हैंडपंप करीब तीन से चार साल पहले पुर गया है। तभी से वह हैंडपंप खराब पड़ा हुआ है। जबसे गांव के हनुमान मंदिर पर लगे हैंडपंप से गांव के करीब 60 परिवार पानी भरते हुए आ रहे थे। लेकिन इस हैंडपंप ने भी पानी देना बंद कर दिया था। इसकी शिकायत पीएचई विभाग में दर्ज कराई थी।
नही करेगे मतदान
बता दें कि तिघरा गांव में महज एक ही हैंडपंप है जिससे इस गांव के करीब 100 परिवार पानी भरते थे। गांव के कुछ परिवारों ने पांच रुपये माह में पानी की व्यवस्था निजी बोरवेल से कर ली है। लेकिन अब भी 60 परिवार ऐसे हैं जिन्हें गांव से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी भरकर लाना पड़ रहा है। इस समस्या से जूझ रहे गांव के पटेल चम्पा लाल धाकड़ का कहना है कि अगर उनकी पानी की समस्या का निदान नहीं हुआ तो पानी के लिए परेशान हो रहे सभी परिवार मिलकर लोकसभा के चुनाव में अपना मतदान नहीं करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें