Recent Posts

पुराने तालाब को कागजो में नया बनाकर लाखो का घोटाला चर्चा में

शनिवार, 13 अप्रैल 2024

पुराने तालाब को कागजो में नया बनाकर लाखो का घोटाला चर्चा में

फाइल फोटो

शिवपुरी । शिवपुरी जिले की बदरवास जनपद की ग्राम पंचायत सालौन में पुराने तालाब को नया तालाब दर्शाकर लाखो रुपए निकालने का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि यह एक पुराना तालाब था जिस पर पहले ही रुपए निकाल लिए है लेकिन अब उसी तालाब पर एक बार फिर से राशि निकाल ली गई है।
बताया जा रहा है कि बदरवास जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालौन में पुराने कार्य को नया दर्शाकर सात लाख रुपये की राशि का भुगतान करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक पूर्व सरपंच गुड्डी बाई के कार्यकाल में इस तालाब का निमार्ण कराया गया था लेकिन अब इसी तालाब को कागजो में नया बनाकर राशि का आहरण किया है।  उक्त तालाब का सब इंजीनियर द्वारा दोबारा मूल्यांकन नहीं किया गया जिसके चलते सरपंच और सचिव ने रोजगार सहायक की मदद से राशि निकाल ली। पूरा मामला अधिकारियों के संरक्षण में होने के बाद भी न तो जवाबदेही अमले पर गबन की कार्रवाई हुई और न वसूली की।

हालांकि मामला अधिकारियों के संज्ञान में आ गया है और सीईओ इसमें निरीक्षण कर नोटिस जारी करने की बात कह रहे हैं। जिस जगह पर तालाब निर्माण दिखाया गया है और दो बार लाखों रुपये खर्च कर दिए गए, वहां घरातल पर तालाब दिखाई ही नहीं देता है। उबड़-खाबड़ जमीन को ही कागजों में तालाब बताया जा रहा है।

गोशाला निर्माण में भी हुई धांधली
उक्त ग्राम पंचायत में गोशाला निर्माण में भी घटिया स्तर के काम को अंजाम दिया है। गौशाला में इतनी घटिया स्तर की टीन शेड लगाई गई है कि उनमें अभी से जंग लगने लगी है। गौशाला में अन्य कार्य भी तयशुदा मानकों के अनुसार नहीं किए गए है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें