भागवत कथा में भगवान का जन्मोत्सव मनाया, कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य को भक्त प्रह्लाद जैसी भक्ति कर भरोसा भी रखना चाहिए।
शिवपुरी। शहर के बॉंकडे हनुमान मंदिर पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में चौथे दिन कथा व्यास ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन किया। कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान श्री हरि ने धरती पर अवतार लिया इसके साथ ही श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनकर श्रोता झूमते नजर आए। कथा व्यास ने कहा कि मनुष्य को भक्त प्रह्लाद जैसी भक्ति कर भरोसा भी रखना चाहिए। जीवन लक्ष्य तक पहुंचने की सारी बाधाएं दूर हो सकें। जब भक्त प्रह्लाद की बुआ होलिका उन्हें गोद में लेकर अग्नि में बैठ गईं तो भगवान की भक्ति, आस्था व विश्वास रूपी कवच ने आग की लपटों से बचाया। भक्त प्रह्लाद की बुआ को अहंकार रूपी आग में भस्म होना पड़ा। प्रभु की यह लीला हमें बुराईयों पर सदैव अच्छाई की जीत का संदेश देती है। भक्ति के वश में प्रभु को हिरणकश्यप का वध करने के लिए नरसिंह का रूप धारण करना पड़ा। प्रवचन अवसर पर मुख्य यजमान भगवती - सीताराम सैन( रिटा. शिक्षक), रामकली - मांगीलाल सैन,निर्मला - मुन्नालाल सैन पार्षद वार्ड नं 02, मुन्नी- बलराम सैन एवं समस्त सैन समाज और भक्तजन मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें