Recent Posts

शत-प्रतिशत मतदान के लिए बीड़ी नं.72 परिवार ने की अनूठी पहल, मिलेगा फ्रिज, टीवी, वॉशिंग मशीन और कूलर मतदान करने वाले 72 लक्‍की ड्रा लोगो को उपहार, 85 प्रतिशत से अधिक केंद्रों के बीएलओं को भी सम्मान के साथ उपहार

शनिवार, 4 मई 2024

शत-प्रतिशत मतदान के लिए बीड़ी नं.72 परिवार ने की अनूठी पहलमिलेगा फ्रिजटीवीवॉशिंग मशीन और कूलर मतदान करने वाले 72 लक्‍की ड्रा लोगो को उपहार, 85 प्रतिशत से अधिक केंद्रों के बीएलओं को भी सम्मान के साथ उपहार

शिवपुरी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए यू तो शिवपुरी में जिला प्रशासन से लेकर कई संगठन अपने अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है लेकिन शिवपुरी में वरिष्ठ समाजसेवी बीड़ी नं.72 परिवार की ओर से एक अनूठी पहल की गई है आपको बता दे के 72 परिवार की ओर से शहर में समाज सेवा से लेकर धार्मिक और सेवा भाव के कई काम किये जाते है साथ ही मौका मिलने पर लिजा प्रशासन के साथ मिलकर भी यह परिवार काम करता है इतना ही नही विधानसभा चुनाव में भी 72 परिवार की और से मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदान करने व शहर में विकास करने के लिए प्रतिनिधियों से स्टांप पेपर पर लिखवा कर लिया गया था जिसे मतदान शक्ति अभियान का नाम दिया गया था वही अब मतदान शक्ति 2.0 कि शुरु बात की है जिसमें मतदाताओं के साथ 85 प्रतिशत मतदान करवाने वाले बीएलओं को भी सम्मान कर उपहार दिया जाएगा

शिवपुरी में अब लोकसभा के चुनाव में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बीडी न. 72 परिवार की के संचालक त्रिलोक चन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया) के द्वारा मिशन मतदान शक्ति 2.0 के रूप में गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के नगरीय मतदाताओं के लिए शत-प्रतिशत मतदान करने के उद्देश्य से अनूठी पहल की गई है जिससे वह अपने मतदान का महत्व समझ सके और अपने मत का प्रयोग कर सके इसके लिए सबसे पहले आने वाली 7 मई को घर से निकलकर अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करना है इसके बाद चुनाव संपन्न होने के बाद शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र के नगरीय मतदाताओं की एक लिस्ट बनाई जाएगी जिसे कंप्यूटर में नोट कर रखा जाएगा इसके बाद मतदान तिथि के पश्चात शहर के चौक-चौराहे पर सार्वजनिक रूप से 72 लक्‍की ड्रा नंबर निकाले जाएंगे जिन्हें उपहार में पुरस्कार स्वरूप प्रथम मतदाता को 165 ली. का फ्रिजद्वितीय पुरस्कार 32 इंच टीवी एलईडीतृतीय पुरस्कार वॉशिंग मशीन 7 किलोचतुर्थ पुरस्कार स्मार्ट फोन मोबाईलपांचवां पुरस्कार कूलर 60 लीटर इसके साथ ही 6वें से लेकर 12वें पुरस्कारों तक हरेक लकी ड्रा मतदाता को उपहार स्वरूप सीलिंग फैन एवं 13 से लेकर 72वें मतदाता को एक-एक प्रेस मशीन उपहार के रुप में दी जाएगी इसके अलावा जिन मतदान केन्द्रों पर 85 प्रतिशत से अधिक मतदान होगा उन मतदान केन्द्रों के बीएलओं को भी सम्मान कर उपहार दिया जाएगा

समाजसेवी बीड़ी नं.72 परिवार के संचालक त्रिलोक चन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया) ने बताया कि चाहे विधानसभा हो या लोकसभा हरेक चुनाव में हरेक मतदाता को अपने मत का प्रयोग करना उसका मौलिक अधिकार है और हम प्रयास करते है कि मतदाता को मतदान केन्द्र तक लाने के लिए उसे प्रेरित किया जाए। इसी क्रम में बीड़ी नं.72 परिवार के द्वारा विधानसभा चुनावों के बाद मिशन मतदान शक्ति 2.0 के रूप में शत-प्रतिशत मतदान हेतु 72 लकी ड्रा कूपन निकाले जाऐंगे।

वरिष्ठ समाजसेवी त्रिलोक चन्द्र अग्रवाल (बल्लू भैया)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें