Recent Posts

टीआई रोहित दुवे पर पत्रकार को थाने में गांलिया देने व झूठे केस में फसाने की धमकी देने का आरोप

शनिवार, 25 मई 2024

टीआई रोहित दुवे पर पत्रकार को थाने में गांलिया देने व झूठे केस में फसाने की धमकी देने का आरोप

शिवपुरी। कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुवे इन दिनों एक बार फिर से खुशियों में छायो हुए है। कोतवाली टीआई रोहित दुवे पर आरोप है कि उन्होंने एक पत्रकार को थाने बुलाकर स्मैक की खबर छापने को लेकर जाति सूचक न केवल गालियां दी बल्कि पत्रकार को धमकी दी की उसे झूठे केस में फंसा कर अंदर कर देगे। इस मामले की शिकायत शुक्रवार को पत्रकारों ने मिलकर एसपी अमन सिंह राठौड से की है। एसपी ने मामले में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। धर्मेंद्र जाटव निवासी लाल माटी फतेहपुर पानी की टंकी समाचार नेशनल में शिवपुरी जिला ब्यूरो के पद पर कार्यरत है। धर्मेन्द्र शहर के मुद्दों खबर के माध्यम से उठाते रहते है। धर्मेंद्र ने बताया कि उन्होंने स्मैक के मुद्दे को लेकर सिटी कोतवाली टीआई रोहित दुवे को कई बार अवगत कराया इसके बाद भी फतेहपुर लालमाटी क्षेत्र में लगातार स्मैक का बेची जा रही है जिससे शहर भर में कई नये युवको की जान चली गई है। इसी बात को लेकर धर्मेन्द्र ने अपनी फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें स्मैक पर कार्यवाही के लिए जोर दिया गया था इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी ने धर्मेन्द्र को कोतवाली में पदस्थ आरक्षक नरेश के माध्यम से दिनांक 22 मई 2024 को शाम 6:45 पर बुलवाया गया इसके बाद उसे पुराने महिला थाने के पास बुलाया गया और बोला की आज कल तुम स्मैक की खबर बहुत छाप रहे हो जवाब में धर्मेंद्र ने बोला की सर मेरा काम है खबर छापना और शहर के मुद्दों को उठाना, इसके बाद आरोप है कि टीआई ने पत्रकार के साथ बदतमीजी करते हुए जातिसूचक गाली गलौज कर दी और झूठे केस में फसाने की धमकी दे डाली। इसके बाद शुक्रवार को शहर के पत्रकारों ने मिलकर पूरे मामले की शिकायत एसपी अमन सिंह राठौड से की है एसपी ने मामले की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

एसपी के साथ से संभाले हुए है कोतवाली की कमान
एक खास बात यह भी है कि कोतवाली टीआई रोहित दुवे को कोतवाली की कमान एसपी अमन सिंह राठौड़ के आने वाले दिन ही मिल गई थी। जिसकी चर्चा थी शहर भर में हुई थी। लेकिन आने के बाद कार्यवाही तो की लेकिन स्मैक पीने वाले और उनके डीलरो पर कार्यवाही नाके बराबर देखने को मिली है जबकि शहर में स्मैक की शिकायत मिलने के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई, इसके कारण से शहर में पूर्व में कई मौतें भी हो चुकी है। इस मामले में जानकारी के लेने के लिए टीआई रोहित दुवे से फोन पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होने फोन रिसीव नही किया ।

इनका कहना है।
इस मामले में एसडीओंपी जांच करेंगे एसडीओपी को आवेदन भेज दिया है।
अमन सिंह राठौड एसपी शिवपुरी
इनका कहना है।
में एक शादी में आया हूॅं। आप जो बता रहे है क्या में ऐसा कर सकता हूॅं। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है मैं बाद में बात करता हूॅं।
रोहित दुवे थाना प्रभारी कोतवाली 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें