मनचले ने राते में 10वीं कक्षा की छात्रा का हाथ पकड़ मांगा मोबाइल नंबर
शिवपुरी। बदरवास कस्बे में लगातार छेड़छाड़ से परेशान कक्षा 10वीं की छात्रा की शिकायत पर बदरवास पुलिस ने मनचले के खिलाफ छेडछाड़ सहित पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि मनचले ने छात्रा का स्कूल जाना दुश्वार कर रखा था। 14 साल की छात्रा ने परिजनों के साथ शनिवार शाम बदरवास थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 10वीं कक्षा की छात्रा है। पिछ्ले कई दिनों से ऐनवारा गांव का रहन वाला सौरभ धाकड़ स्कूल जाते वक्त पीछा कर उसे परेशान कर रहा था। लेकिन 19 जुलाई की शाम जब वह स्कूल से वापस लौट रही थी तभी सौरभ ने पीछे से उसका हाथ पकड़ लिया और मोबाइल नंबर मांगने लगा था। उसने हाथ छुड़ा भाग कर अपने आप को बचाया। छात्रा की शिकायत पर बदरवास थाना पुलिस ने आरोपित सौरभ के खिलाफ धारा-74, 78 बीएनएस, 7/8 पॉक्सो एक्ट,3(1)(डब्ल्यू)(आई),3(2) वीए) एस.सी./एस.टी.एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें