Recent Posts

रेंजर बोले कार्यवाही करवा रहे है डिप्टी से बात करलो, डिप्टी ने दी शिकायत कर्ता को गालियां व झूठे केस में फसाने की धमकी, ओडियो वायरल

रविवार, 21 जुलाई 2024

रेंजर बोले कार्यवाही करवा रहे है डिप्टी से बात करलो, डिप्टी ने दी शिकायत कर्ता को गालियां व झूठे केस में फसाने की धमकी, ओडियो वायरल

 डिप्टी रेंजर सतीश माझी
शिवपुरी। वन विभाग के डिप्टी रेंजर सतीश माझी की एक गाली से भरी ओडियो वायरल हो रही है। पीड़ित का आरोप है कि एक शिकायत के मामले में फोन लगाने पर डिप्टी साहब ने गालियां देते हुए थाने में बंद कराने की धमकी दी है। युवक ने इस मामले को लेकर करैरा रेजर अनुराग तिवारी से शिकायत की है।  राजेंद्र गुर्जर पुत्र चरण सिंह गुर्जर निवासी ग्राम सलैया बीरपुर थाना अमोला ने बताया कि ग्राम सलैया में बीरपुर घसारही बीट पर रामकिशन गुर्जर माधौ मित्र गुर्जर, राजन सिंह गुर्जर, चतुरसिंह गुर्जर, मोहन सिंह गुर्जर आदि के द्वारा अवैध रूप में कब्जा किये हुए है,जिसकी शिकायत फोन पर रेजर अनुराग तिवारी से की,रेंजर साहब ने कहा कि आज यानि शनिवार को अतिक्रमण हटाने के लिये जे.सी.बी. मशीन आ रही है आप फोन पर डिप्टी रेंजर से बात कर लो। तभी शनिवार को दोपहर के लगभग 12:00 बजे प्रार्थी ने घसारही बीट के डिप्टी रेंजर सतीश मांझी को अतिक्रमण हटवाने के लिए फोन किया तो डिप्टी रेंजर सतीश माझी प्रार्थी ने प्रार्थी को फोन पर गंदी गंदी गाली देने देना शुरु कर दिया मामला यही नहीं थमा सतीश माझी ने प्रार्थी को पुलिस थाना अमोला में झूठी रिपोर्ट करके झूठे केस में फसाने तक की धमकी दे डाली। यहां सवाल यह उठता है कि क्या कही अवैध धंधो की जानकारी अधिकारियो को देना गुना है या फिर अधिकारी ही इन अवैध धंधो को पनपने दे रहे है। इस मामले में रेंजर अनुराग तिवारी व डिप्टी रेंजर सतीश माझाी को फोन पर कई बार संपर्क किया गया लेकिन उन्होने फोन नहीं किया

आपने कहा
मेरे पास तो शिकायत का मामला आया था मैने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था अगर डिप्टी का कोई ओडियो गाली गलौज का है तो अनुशासनहीनता के तहत कार्यवाही की जाएगी ।
अनुराग तिवारी रेंजर करैरा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें