2013 में शुरु हुआ सीवर प्रोजेक्ट का काम 11 साल बाद भी अधूरा, मैन लाइन कम्पलीट लेकिन टेस्टिंग में लगेगा समय, प्रोजेक्ट की राशि 67 करोड़ से बढ़ने बढ़ने हुई 111 करोड़
सीवर प्रोजेक्ट की धीमी गति |
सुस्त प्रोजेक्ट और जंग खा रहीं करोड़ों की मशीनें
यहां बताना होगा कि ठेकेदार ने ट्रीटमेंट प्लांट तो बनाकर तैयार कर लिया और वहां मशीनें भी सालों पूर्व लग चुकी हैं। इधर पाइप लाइन बिछाने का काम इतनी धीमी गति से चल रहा है कि प्लांट पर लगी मशीनें ट्रीटमेंट करने से पहले ही जंग खाने लगी हैं। ऐसे में अगर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने के उपरांत अगर मशीनों में खराबी आना शुरू हो जाए तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
18 महीने तक ठेकेदार ही चलाएगा प्लांट
अधिकारियों कि मानें तो प्रोजेक्ट की शर्तों के अनुसार परियोजना पूरी होने के उपरांत 18 महीने तक दिल्ली की उसी एजेंसी जैन एंड राय कंपनी को यह सीवर प्रोजेक्ट चलाना है, जिसने इसका निर्माण किया है। ऐसे में ट्रीटमेंट प्लांट पर मशीनों में खराबी आदि का मसला शासन को नहीं देखना है। 18 महीने पर प्रोजेक्ट नगर पालिका को हैंडओवर किया जाएगा, उसके बाद यह तय होगा कि नगर पालिका प्लांट खुद चलाती है या फिर किसी और को ठेके पर देती है।
अभी भी यह होना है
2013 में जब शिवपुरी की यह सीवर परियोजना शुरू हुई थी तो शहर की जनता को तारीख दी गई थी कि यह परियोजना महज 21 महीने में पूरी हो जाएगी। इसके बाद तारीख पर तारीख मिली परंतु परियोजना 11 साल बाद इस प्रोजेक्ट की सिर्फ मैन लाइन डलकर कम्पलीट हुई है। अभी ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत कनेक्शन होना है, विद्युत कनेक्शन होने के उपरांत सालों पहले लग चुकी प्लांट की मशीनों की स्थिति की टेस्टिंग होना है। नपा की डीपीआर स्वीकृत होने के उपरांत सीवर की मैन लाइन की टेस्टिंग होना है। डीपीआर के आधार पर कनेक्शनों की संख्या का निर्धारण हो सकेगा। नगर पालिका इसके आधार पर शहर में सीवर के कनेक्शन प्रदान करेगी।
आपने कहा
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कलेक्ट्रेट में कुछ दिन पहले हुई बैठक में भी इस प्रोजेक्ट पर बात हुई थी प्रोजेक्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है टेस्टिंग में कितना टाइम लगेगा क्लीयर नहीं बता सकते है टेस्टिंग के बाद काम नगर पालिका को हैंड ओवर कर दिया जाएगा इसके बाद नगर पालिका अपने हिसाब से कनेक्शन करेंगी।
2013 में जब शिवपुरी की यह सीवर परियोजना शुरू हुई थी तो शहर की जनता को तारीख दी गई थी कि यह परियोजना महज 21 महीने में पूरी हो जाएगी। इसके बाद तारीख पर तारीख मिली परंतु परियोजना 11 साल बाद इस प्रोजेक्ट की सिर्फ मैन लाइन डलकर कम्पलीट हुई है। अभी ट्रीटमेंट प्लांट पर विद्युत कनेक्शन होना है, विद्युत कनेक्शन होने के उपरांत सालों पहले लग चुकी प्लांट की मशीनों की स्थिति की टेस्टिंग होना है। नपा की डीपीआर स्वीकृत होने के उपरांत सीवर की मैन लाइन की टेस्टिंग होना है। डीपीआर के आधार पर कनेक्शनों की संख्या का निर्धारण हो सकेगा। नगर पालिका इसके आधार पर शहर में सीवर के कनेक्शन प्रदान करेगी।
आपने कहा
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कलेक्ट्रेट में कुछ दिन पहले हुई बैठक में भी इस प्रोजेक्ट पर बात हुई थी प्रोजेक्ट का काम 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है टेस्टिंग में कितना टाइम लगेगा क्लीयर नहीं बता सकते है टेस्टिंग के बाद काम नगर पालिका को हैंड ओवर कर दिया जाएगा इसके बाद नगर पालिका अपने हिसाब से कनेक्शन करेंगी।
एलपी सिंह ईई पीएचई विभाग
एलपी सिंह ईई पीएचई विभाग |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें