तिरंगा हमारी आन-बान-शान का प्रतीक डॉ. मोहन यादव, आन-बान-शान से लहराया तिरंगा, सांस्कृतिक रंगों की प्रस्तुति पर उत्कृष्ट विद्यालय रहा अव्वल
शिवपुरी । जिले में 78 वां राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर जिले में तिरंगा पूरी आन बान और शान के साथ लहराया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण पश्चात राष्ट्रगान का गायन हुआ।
भारत गणराज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर 15 अगस्त को जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किए गए समारोह के दौरान तिरंगा लहराया। खास बात यह रही कि इस दौरान परेड ग्राउंड में आकर्षक मार्चपास्ट और परेड का प्रदर्शन हुआ। वहीं, भारत के सांस्कृतिक रंगों की झांकी का प्रदर्शन भी स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसमें सबसे बेहतर प्रस्तुति पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय लय के विद्यार्थियों को पहले पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सबसे पहले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पुलिस परेड ग्राउंड आगमन पर कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने स्वागत किया। इसके साथ ही ध्वजारोहण की क्रिया आरंभ गई। इसके साथ सो मुख्य अधिकारियों द्वारा सैन्य बल की टुकड़ियों ने सलामी दी। पहली बार मंगलम वात्सल्य ग्रह के बालकों ने देशभक्ति की थीम पर आकर्षक प्रस्तुति दी। जिसमें उनके प्रर्दशनी की सराहना सभी ने की और निर्णायकों ने भी उन्हें उत्कृष्ट विद्यालय की बेहतर प्रस्तुति के साथ संयुक्त रुप से पहला स्थान दिया। जबकि हैप्पी डेज की प्रस्तुति दूसरे स्थान पर रही। बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट स्थान देने वाले छात्रों का नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक देवेंद्र जैन, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ ने एडीशनल एसपी संजीव मुले, एडीएम दिनेश शुक्ला, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा सहित विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। आयोजन के अंत में प्रभारी मंत्री ने मॉडल स्कूल पहुंचकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया और विद्यार्थियों के साथ खीर-पूड़ी का आनंद लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा अमित यादव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित कई लोग कार्यक्रम में शामिल रहे।
15 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस पर इन्होने दी सभी देशवासियो को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
आप सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें