शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुभारंभ स्कूल के संचालक श्री अशोक ठाकुर एवं प्राचार्या श्रीमती कीर्ति गाला द्वारा भगवान कृष्ण
की आरती के साथ किया गया। छात्र-छात्राओं ने श्रीकृष्ण जन्म से लेकर, नृत्य एवं कंस वध तक की लीलाओं को प्रस्तुत किया।
जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों ने वासुदेव द्वारा श्रीकृष्ण को गोकुल ले जाने का दृश्य, माखन चुराते हुए श्रीकृष्ण की बाल रूप की झांकी एवं राधा-कृष्ण का सखियों के साथ का दृश्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने श्रीकृष्ण, रुक्मिणी, राधा, मीरा के रूप में शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालक श्री अशोक ठाकुर जी ने द्वारा मानसी बेड़िया, रूही परिहार, आश्वी शर्मा, यमक ओझा व आईशा खान को उनकी अच्छी प्रस्तुति के लिए प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें