Recent Posts

जिस जमीन पर पूर्व में हुआ प्लांटेशन उस पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा, अब फिर से प्लांटेशन लगाने की तैयारी

मंगलवार, 27 अगस्त 2024

 जिस जमीन पर पूर्व में हुआ प्लांटेशन उस पर भू-माफियाओं ने किया कब्जा, अब फिर से  प्लांटेशन लगाने की तैयारी

शिवपुरी। एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पौधा रोपण करते है लेकिन वही दूसरी तरफ वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से भू-माफिया हरे भरे पेड़ों की कटाई कर जमीन पर कब्जा कर लेते है ऐसा ही कुछ देखने को मिली है बदरवास की अटलपुर बीट में यहां पहले सरकार ने प्लांटेशन पर लाखों रुपए खर्च किए और अब उस जमीन पर वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से भू- माफियाओं ने कब्जा कर लिया है।

भू-माफियाओं ने जमीन से हरे भरे पेडो को काट

बदरवास वन विभाग की अटलपुर बीट के अंतर्गत आने वाले ईशरी गांव में पूर्व में वन विभाग के द्वारा सरकार के लाखों रुपए खर्च कर प्लांटेशन लगाए गया था लेकिन अब उस जमीन पर भू- माफियाओं ने कब्जा कर लिया है यह भी बताया जा रहा है कि अब इस जमीन पर वन विभाग ने एक बार फिर से प्लांटेशन करने की तैयारी कर ली है। बदरवास की अटलपुर बीट के ईशरी गावं से कई फोटो और वीडियो सामने आए है जिसमें भू-माफियाओं ने जमीन से हरे भरे पेडो को काट कर जमीन को समतल कर खेती करने के योग वना लिया है वही कही कही तो सोयाबीन की फसल भी देखने को मिली है जो भू माफियाओं के द्वारा की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 30 से 40 बीघा जमीन पर अतिक्रमण कर पेड़ों को काट कर जमीन को खेती करने को योग बना लिया है अधिकारियों को मालूम भी है इसके बाद भी कार्यवाही नहीं करते है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जिस जमीन पर प्लांटेशन पहले हुआ था एसी जमीन पर अब फिर से प्लांटेशन क्यों किया जा रहा है..? आखिर किसकी लापरवाही से पूर्व के प्लांटेशन पर भू- माफियाओं ने कब्जा किया है।
आपने कहा
हम वहाँ 50 हेक्टेयर में प्लांटेशन करने जा रहे है इसकी तैयारी हो चुकी है ऐसे में गांव वाले झूठी शिकायते कर रहे है पहले ईशरी गावं में प्लाटेंशन कहा हुआ था इसकी जानकारी नहीं है अतिक्रमण हटाकर कुछ दिन पहले ही ईशरी गांव में कार्यवाही की है तीन लोगों पर मामला भी दर्ज हुआ है।
रामेश्वर उईके रेंजर वन विभाग बदरवास  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें