Recent Posts

चार महिलाओं ने अलग अलग मामलों में एसपी से कि शिकायत, वेश्यावृत्ति, दहेज और सौतन रखने जैसे मामले आए सामने

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

 चार महिलाओं ने अलग अलग मामलों में एसपी से कि शिकायत, वेश्यावृत्ति, दहेज और सौतन रखने जैसे मामले आए सामने

शिवपुरी। शिवपुरी एसपी ऑफिस में जिले की चार महिलाओं ने अपने अपने शिकायती आवेदन सौंपे। पिछोर की बसई बस से एक 20 साल की विवाहिता गायब हो गई,वही पोहरी से एक अजीब मामला सामने आया है कि महिला के पति ने अपनी पत्नी से वैश्यावृति कराने के लिए पत्नी का अपहरण करा दिया था। एक महिला ने आरोप लगाया कि पति को दहेज में 6 लाख रुपए मायके से नहीं दिए तो वह दूसरी पत्नि ही घर ले आया। शिवपुरी की रहने वाली एक विवाहिता ने बताया कि उसका पति उसे न्यायालय के आदेश के बाद भी गुजारा भत्ता नहीं दे रहा है।



न्यायालय के आदेश के बाद भी भरण पोषण नहीं, गिरफ्तार की मांग
शिवपुरी शहर के रहने वाले एक बैंक कर्मी पर झांसी की रहने वाली उसकी पत्नी ने विवाद के बाद भरण पोषण का केस दर्ज कराया। झांसी के न्यायालय ने बैंक कर्मी को प्रतिमाह 15 हजार रुपए भरण पोषण के लिए देने का फैसला सुनाया था। लेकिन पति ने न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर पत्नी को भरण पोषण की राशि नहीं दी। ऐसे में झांसी कोर्ट ने पति को आरोपी मानते हुए दो बार गिरफ्तारी वारंट जारी किया। झांसी पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार करने के लिए चक्कर काट चुकी है। लेकिन आरोपी के घर ताला लटका हुआ मिलता है। आज (बुधवार) पीड़ित पत्नी ने शिवपुरी एसपी ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। महिला का कहना है कि पति को गिरफ्तार करने में शिवपुरी पुलिस की मदद नहीं मिल पा रही है। इसलिए न्याय नहीं मिल पा रहा है।

7 साल पहले हुई थी शादी, 4 साल से मायके रह रही है पत्नी
झांसी की रहने वाली जेबा खान ने बताया कि जनवरी 2017 में उसकी शादी शिवपुरी के रहने वाले अरशद कुरैशी पुत्र रसीद खान से हुई थी। अरशद बैंक में जॉब करता था। इसके चलते परिजनों ने 25 लाख रुपए की शादी की थी। शादी के कुछ माह बीतने के बाद उसका पति अरशद 10 लाख रुपए और उसके पिता का मकान अपने नाम कराने की बात कहने लगा था। जब बात नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी थी। साल 2020 में उसे ससुराल से भगा दिया गया था। तभी उसने झांसी के न्यायालय में शरण ली थी। न्यायालय ने केस चलने के बाद 2023 में प्रति माह 15 हजार रुपए भरण पोषण देने का आदेश जारी किया था। लेकिन अरशद ने न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए एक भी बार भरण पोषण की राशि नहीं दी गई। इसी के चलते आज वह एसपी ऑफिस पहुंची हैं और अरशद की गिरफ्तारी करवाने की मांग शिवपुरी एसपी से की है।

बसई की बस से गायब हो गई 20 साल की सपना राजपूत
शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना सीमा में आने वाले  मुहारी कलां के रहने वाले एक युवक ने अपनी ही पत्नी की गुम होने की शिकायत एसपी ऑफिस में दर्ज कराई है और पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है, रामकिशोर लोधी पुत्र अजब सिंह लोधी ने बताया कि मेरी पत्नी सपना राजपूत उम्र 20 साल और मैं ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। 2022 में हमारी शादी हुई थी। इसके बाद 9 अगस्त 2024 को ग्वालियर से हम अपने गांव मुहारी कलां थाना खनियाधाना आ गए. इसके बाद मेरी पत्नी 13 अगस्त को मुहारी कलां से अपने मायके बसई के लिए बैठी थी. बसई पहुंचने के बाद मेरी पत्नी वापस अपने दीदी एवं जीजा के यहां सिरसौद आ गए। इसके बाद मेरी पत्नी को जीजा ने पिछोर से बसई के लिए बस में बैठा दिया था, लेकिन जब मैंने ससुराल में पता किया तो मेरी पत्नी ससुराल बसई नहीं पहुंची और तभी से वह लापता है। इसकी शिकायत पिछोर थाने में भी दर्ज कराई है. लेकिन आज दिनांक तक पत्नी का कुछ भी पता नहीं चला है. एसपी से युवक ने जल्द पत्नी को खोजने की गुहार लगाई हैं।

पत्नी मायके से 6 लाख लेकर नहीं तो पति सौतन ले आया
शिवपुरी खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक महिला शिकायत लेकर की मेरी शादी 4 साल पहले हुई थी शादी के एक साल तक तो ठीक से रखा तथा उसके बाद दहेज में 6 लाख रुपये की मांग करने लगे जब 6 लाख रुपये नहीं दिये तो पति ने 1 माह पहले दूसरी शादी कर ली। जानकारी के अनुसार लाली जाटव पत्नी दीपक जाटव निवासी ग्राम खतोरा थाना इंदार ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले दीपक जाटव ग्राम खतौरा थाना इंदार के साथ हुई थी शादी के बाद एक साल तक तो ठीक रखा लेकिन उसके बाद दहेज के लिए परेशान करने लगे पिता ने दो बीघा जमीन बेचकर मेरी शादी की थी लेकिन अब मेरी सास राजश्री जाटव,ससुर बाबूलाल जाटव,देवर यशपाल जाटव, ननद सुनीता जाटव मुझे प्रताड़ित कर 6 लाख रुपयों के लिए हीटर से करंट लगाया व पीछे हाथ बांधकर बुरी तरह मारपीट भी कि जब पैसों की डिमांड पूरी नहीं कर पाए तो मेरे पति ने एक माह पहले दूसरी शादी कर ली।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें