क्षेत्र में उद्योग एवं फैक्ट्रियां स्थापित करने की पहल पर पिछोर विधायक ने सिंधिया एवं मुख्यमंत्री का जताया आभार
शिवपुरी। शिवपुरी गुना क्षेत्र के लिये विभिन्न फैक्ट्रियां एवं उद्योग स्थापित करने की स्वीकृति एवं पहल केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा की गई है। जिसके अंतर्गत बताया गया है कि शिवपुरी जिले में डिफेंस सिस्टम की फैक्ट्री, बदरवास में जैकेट एवं गुना में सीमेंट फैक्ट्री लगाये जाने के लेकर स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।क्षेत्र की जनता एवं विधायकों की मांग के अनुसार श्री सिंधिया की अनुशंसा पर 3500 करोड की सौगात शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र के लिये प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की गई है। जिसके क्रम में अब शिवपुरी गुना क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सकेगा जिससे कुछ हद तक बेरोजगारी की समस्या पर अंकुश लग सकेगा। साथ ही क्षेत्र का विकास एवं विस्तार हो सकेगा। क्षेत्र की जनता में जब से यह समाचार प्रसारित हुआ तो क्षेत्र की जनता ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का धन्यवाद करते हुये आभार व्यक्त किया है। क्षेत्र की जनता की ओर से आभार व्यक्त करने पिछोर विधायक प्रीतमसिंह लोधी द्वारा श्रीमंत सिंधिया को गुलदस्ता भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया है। विधायक प्रीतमसिंह लोधी ने कहा है कि महाराज सिंधिया के अथक प्रयासों के चलते क्षेत्र के लिये बहुत बडी सौगात प्राप्त हुई है। क्षेत्र के विकास के लिये महाराज साहव हमेशा से ही प्रयत्नशील रहे हैं उनके प्रयासों से हमारे विधानसभा क्षेत्र पिछोर के अलावा समूचा शिवपुरी गुना संसदीय क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर होगा भविष्य में तरक्कीरत होगा। हम महाराज सिंधिया एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मोहन यादव का क्षेत्र की जनता की ओर से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें