Recent Posts

गणेश चतुर्थी घर-घर विराजेंगे श्री गणेश, शहर में लग रहे 1 सैकड़ा से अधिक गणेश पंडाल, कलार बाग के राजा का रहता है जलवा

शुक्रवार, 6 सितंबर 2024

 आज गणेश चतुर्थी घर-घर विराजेंगे श्री गणेश, शहर में लग रहे 1 सैकड़ा से अधिक गणेश पंडाल, कलार बाग के राजा का रहता है जलवा


गणेश चतुर्थी घर-घर विराजेंगे श्री गणेश

शिवपुरी। आज गणेश चतुर्थी का त्योहार है इस त्योहार को लोग बडे धूमधाम से मनाते है कलारार इसकी तैयारी दो से तीन माह पहले से करते है और आज के दिन श्री गणेश की सुन्दर प्रतिमाओं को घर घर विराजने के लिए तैयार कर देते है। हिन्दू धर्म के बड़े त्योहारों में एक त्योहार गणेश चतुर्थी का भी मनाया जाता है। भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जन्मोत्सव के रूप में यह त्योहार मनाया जाता हे। इस साल यह तिथि 07 सितंबर को यानी की आज है और इसी के साथ 10 दिनों तक चलने वाला गणेश उत्सव भी शुरू हो गया है जो अनंत चतुर्दशी को समाप्त होगा। प्रथम पूज्य श्री गणेश के 10 दिनो में जहां धर्म की धूम रहती है वही एक अनुमान के अनुसार इस बार श्रीगणेश 2 करोड के व्यापार भी शिवपुरी जिले को प्रदान करेगें। शिवपुरी शहर में लगभग 100 स्थानो पर गणेश पंडाल लगाए जाते है। जहां भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना होती है और लगातार 10 दिन तक पूजा अर्चना होती है।

शिवपुरी शहर में अगर बड़े गणेश पंडालो की बात करे तो आकर्षक प्रतिमाओ के लिए कलार बाग का राजा का बडा पंडाल लगाया जाता है और अनके कार्यक्रम किए जाते है, पिछले वर्ष कलार बाग के राजा ने सुंदरमूर्ति के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वही
राधा रमन मंदिर उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी,
मनंत का राजा (बेडिया समाज),
भैरो बाबा उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी,
शीतला माता युवा समिति पुरानी शिवपुरी,
राम बाग का राजा,
भैरो बाबा उत्सव समिति धर्मशाला रोड,
युवा समिति इंद्रा कॉलोनी का महाराजा,
खटीक युवा समाज समिति,
जल मंदिर का राजा और
सिद्धि विनायक समिति की गणेश प्रतिमा आकर्षण का केन्द्र होती है।

इसी तरह:-फिजिक्स का सम्राट,
खेड़ापति दरबार पुरानी शिवपुरी,
यादव मोहल्ला पुरानी शिवपुरी,
थीम रोड का राजा,
पिन्नू महाराज,
इच्छापूर्ण सेवा मंदिर समिति,
धुरेश्वर बाल उत्सव समिति,
इच्छापूर्ण सेवा मंदिर समिति,
धुरेश्वर बाल उत्सव समिति,
जय शिव युवा समिति एस.पी. कोठी,
ठकुरपुरा का राजा,
पुरानी शिवपुरी माडिक चौक का राजा,
काली माता उत्सव समिति,
खुडा का राजा
सहित अनेक स्थानों पर गणेश पंडाल लगकर तैयार हो गए है। इसके अतिरिक्त शहर में कई लगभग 20 स्थानो पर अंचल झांकियां लगाई जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें