पूर्व विधायक के बेटे को हनीट्रैप में फसाने का प्लान,उधर सुसाइड का प्रयास करने वाला व्यापारी भी हुआ हनीट्रैप का शिकार, हनी गैंग की शिकायत ग्वालियर आईजी से की गई
file photo |
बलात्कार का मामला दर्ज होते ही व्यापारी ने आत्महत्या की कि कोशिश
बीते 29 अगस्त को शिवपुरी जिले के नरवर थाने की मगरौनी पुलिस चौकी पर व्यापारी प्रदीप जैन के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी,विधवा पीडिता नरवर थाना सीमा में आने वाले कैरूआ गांव की रहने वाली है। इधर व्यापारी प्रदीप जैन को जैसे ही बलात्कार की एफआईआर की जानकारी लगी तो उसने जहर गटक कर आत्महत्या करने का प्रयास किया,व्यापारी को ग्वालियर इलाज के लिए ले जाया गया।
आईजी ग्वालियर से शिकायत हनी ट्रैप गैंग का शिकार
मगरौनी निवासी व्यापारी ऋषभ जैन ने 31 अगस्त को आईजी ग्वालियर से लिखित शिकायत की है कि महिला पुलिस थाने में 29 अगस्त को मेरे छोटे भाई प्रदीप जैन व मेरे खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ। एक गिरोह ने षड्यंत्र रचकर हमें फंसाया है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के नाते पैसों का दबाव बनाने केस दर्ज कराया है। जांच कराकर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हनीगैंग के मास्टरमाइंड की हमारे यहां उठक-बैठक थी
व्यापारी का कहना है कि ग्राम केरुआ निवासी राधे लाल रावत की हमारी दुकान पर उठक-बैठक थी। अच्छी तरह से जान पहचान है। राधेलाल रावत ने एक गिरोह की रचना कर हमें हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने के उद्देश्य से झूठा केस दर्ज कराया है। राधे लाल ने इससे पहले एक अन्य महिला को भी षड्यंत्र रचने तैयार किया था, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें राधे लाल, महिला से मगरौनी के सेठ के लड़के को झूठे केस में फंसा कर पैसे ऐंठने की बात कह रहा है। राधे लाल पहले भी षडयंत्र रच चुका है। जिस महिला ने केस दर्ज कराया है, उसके राधेलाल से अनैतिक संबंध हैं।
दो महिने से चल रही थी फोन पर बात
व्यापारी की शिकायत के अनुसार केस में फंसाने की धमकी से आहत होकर प्रदीप जैन ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रदीप के नंबर 7723023105 पर राधे लाल ने 7770906343 से कॉल किया था। उसने महिला के नंबर पर भी बात करने को कहा। दो महीने से फोन पर बात चल रही थी। उसके बाद झूठे प्रकरण में फंसा दिया। इसमें तीन-चार अन्य लोग भी शामिल हैं, जो गिरोह के रूप में काम करते हैं। प्रतिष्ठित लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं।
पूर्व विधायक ने भी राधेलाल रावत की शिकायत
मगरौनी निवासी व्यापारी ऋषभ जैन ने 31 अगस्त को आईजी ग्वालियर से लिखित शिकायत की है कि महिला पुलिस थाने में 29 अगस्त को मेरे छोटे भाई प्रदीप जैन व मेरे खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ। एक गिरोह ने षड्यंत्र रचकर हमें फंसाया है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति होने के नाते पैसों का दबाव बनाने केस दर्ज कराया है। जांच कराकर गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
हनीगैंग के मास्टरमाइंड की हमारे यहां उठक-बैठक थी
व्यापारी का कहना है कि ग्राम केरुआ निवासी राधे लाल रावत की हमारी दुकान पर उठक-बैठक थी। अच्छी तरह से जान पहचान है। राधेलाल रावत ने एक गिरोह की रचना कर हमें हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने के उद्देश्य से झूठा केस दर्ज कराया है। राधे लाल ने इससे पहले एक अन्य महिला को भी षड्यंत्र रचने तैयार किया था, जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। जिसमें राधे लाल, महिला से मगरौनी के सेठ के लड़के को झूठे केस में फंसा कर पैसे ऐंठने की बात कह रहा है। राधे लाल पहले भी षडयंत्र रच चुका है। जिस महिला ने केस दर्ज कराया है, उसके राधेलाल से अनैतिक संबंध हैं।
दो महिने से चल रही थी फोन पर बात
व्यापारी की शिकायत के अनुसार केस में फंसाने की धमकी से आहत होकर प्रदीप जैन ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। प्रदीप के नंबर 7723023105 पर राधे लाल ने 7770906343 से कॉल किया था। उसने महिला के नंबर पर भी बात करने को कहा। दो महीने से फोन पर बात चल रही थी। उसके बाद झूठे प्रकरण में फंसा दिया। इसमें तीन-चार अन्य लोग भी शामिल हैं, जो गिरोह के रूप में काम करते हैं। प्रतिष्ठित लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे ऐंठने का काम कर रहे हैं।
पूर्व विधायक ने भी राधेलाल रावत की शिकायत
शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रागीलाल जाटव को अपने बेटे का हनीट्रैप होने की आशंका है। पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव ने सबूत सहित इस हनी ट्रैप के सरगना राधेलाल रावत की शिकायत की है,पूर्व विधायक का कहना था कि मेरे बेटे पर झूठे बलात्कार में फंसाए जाने का षड्यंत्र किया जा रहा है,उसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास आई है,मैने इस रिकॉर्डिंग की सीडी सहित एसपी शिवपुरी अमन सिंह राठौर को शिकायत की है। पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी शिवपुरी से मिलकर एक शिकायती आवेदन सौंपा है इस शिकायती आवेदन के अनुसार राधेलाल रावत पुत्र पीतम रावत निवासी ग्राम कैरूआ थाना नरवर जिला शिवपुरी द्वारा किसी अन्य महिला से मिलकर षड्यंत्र बनाकर मेरे बेटे शिशुपाल जाटव के खिलाफ बलात्कार का आपराधिक मामला बनाने और 50 लाख रुपये की मांग करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। अब यह आडियो सार्वजनिक हो चुकी है।
यह है वायरल आडियो में कुछ बातचीत के अंश
रीना,विधायक प्रागी लाल के मोड़ाए (बेटा) सिस्टम में ले ले, पचास लाख एक बार में ही दचक लेंगे...। कहां छोटे- मोटे काम करते फिरेगी एक बार में ही पचास लाख कमा के बढ़िया मकान, दुकान बना कर चौड़े में खड़े हो जाएंगे और मौका लगा तो एकाध मकान भी छुड़ाए लेंगे। पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे शिशुपाल जाटव के अनुसार आडियो में ग्राम कैरूआ निवासी राधे लाल रावत नाम का व्यक्ति एक महिला को अपराध करने के लिए उकसा रहा है।
मगरौनी में एक सेठ का मौड़ा है।
फोन पर बात करने वाली महिला को लालच देते हुए यह भी कहता है कि मैं तुझे मगरौनी में एक सेठ के मौड़ा से भी मिलवा दूंगा। वहां से भी अच्छी खासी व्यवस्था हो जाया करेगी।
टीआइ भी खर्चा पानी दे देंगे
कथित व्यक्ति महिला को यहां तक कहता है कि मैं तुझे नरवर में अपने एक टीआइ हैं, उनसे भी मिलवा दूंगा। वह तेरा खर्चा पानी चलवा दिया करेंगे। इसके साथ ही वह महिला को इस बात की भी हिदायत दे रहा है कि अधिकारियों को तू सिर्फ अपना एक ही बच्चा बताया कर, बांकी तो मैं उन्हें सब समझा दिया करूंगा।
यह है वायरल आडियो में कुछ बातचीत के अंश
रीना,विधायक प्रागी लाल के मोड़ाए (बेटा) सिस्टम में ले ले, पचास लाख एक बार में ही दचक लेंगे...। कहां छोटे- मोटे काम करते फिरेगी एक बार में ही पचास लाख कमा के बढ़िया मकान, दुकान बना कर चौड़े में खड़े हो जाएंगे और मौका लगा तो एकाध मकान भी छुड़ाए लेंगे। पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे शिशुपाल जाटव के अनुसार आडियो में ग्राम कैरूआ निवासी राधे लाल रावत नाम का व्यक्ति एक महिला को अपराध करने के लिए उकसा रहा है।
मगरौनी में एक सेठ का मौड़ा है।
फोन पर बात करने वाली महिला को लालच देते हुए यह भी कहता है कि मैं तुझे मगरौनी में एक सेठ के मौड़ा से भी मिलवा दूंगा। वहां से भी अच्छी खासी व्यवस्था हो जाया करेगी।
टीआइ भी खर्चा पानी दे देंगे
कथित व्यक्ति महिला को यहां तक कहता है कि मैं तुझे नरवर में अपने एक टीआइ हैं, उनसे भी मिलवा दूंगा। वह तेरा खर्चा पानी चलवा दिया करेंगे। इसके साथ ही वह महिला को इस बात की भी हिदायत दे रहा है कि अधिकारियों को तू सिर्फ अपना एक ही बच्चा बताया कर, बांकी तो मैं उन्हें सब समझा दिया करूंगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें