Recent Posts

डांसर के साथ नशे में धुत होकर डांस करते शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ बोले देख लेगे मुझे तो बता नहीं, उधर शिक्षक के स्कूल नहीं पहुचने से पढने आये बच्चो का घर लोटने का वीडियो भी हो रहा वायरल

रविवार, 1 सितंबर 2024

डांसर के साथ नशे में धुत होकर डांस करते शिक्षक का वीडियो वायरल, डीईओ बोले देख लेगे मुझे तो बता नहीं, उधर शिक्षक के स्कूल नहीं पहुचने से पढने आये बच्चो का घर लोटने का वीडियो भी हो रहा वायरल


शिवपुरी ।  टीचर का फीमेल डांसर के साथ नाचते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षक डांसर के साथ नशे के हाल में ठुमके लगाते हुए देखें जा सकते हैं। वीडियो कबका और कहां का है फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं है। वहीं, एक दूसरे मामले में एक सरकारी स्कूल में टीचर्स समय पर नहीं पहुंचे तो बच्चों ने हंगामा कर दिया। बता दें कि शिवपुरी जिले में सरकारी स्कूलों की पढ़ाई व्यवस्था का स्तर इस बार आए परीक्षा परिणाम को देखकर लगाया जा सकता है। इस बार सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणाम ग्रामीण अंचल 40 फीसदी और शहरी क्षेत्र में 60 फीसदी कम रहे थे। जो बेहद ही चिंतनीय है। वीडियो में डांसर के साथ नाच रहे शिक्षक का नाम विमल शर्मा बताया गया है। जो कोलारस विकासखंड के राई गांव में पदस्थ हैं। बताया गया है कि शिक्षक पर स्कूल में अनुपस्थित रहने के आरोप लगते रहे हैं। इसके बाद अब शिक्षक का डांस करते का वीडियो वायरल कर दिया गया।

स्कूल पढ़ाने नहीं आते शिक्षक
बता दें कि शनिवार को कोलारस विकास खंड के बीजरी गांव के सरकारी स्कूल न खुलने पर ग्रामीणों और बच्चों हंगामा कर दिया। इसके बाद वीडियो जारी कर दिया था। इस स्कूल में शिक्षक 11 बजने के बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे। बच्चे 11 बजे के बाद तक स्कूल के बाहर गेट पर खड़े रहे। लेकिन कोई शिक्षक स्कूल पढ़ाने नहीं पहुंचा। वीडियो में बच्चों ने बताया कि स्कूल के शिक्षक कभी भी समय पर नहीं आते हैं। शुक्रवार को शिक्षक दोपहर एक बजे स्कूल आए थे।
इनका कहना है
मामला संज्ञान में आया है देख लेगे कार्यवाही करवा देगें आज नहीं तो कल देख लेेगें। कौनसा वीडियो सोयाल मीडिया पर बायरल हो रहा है।
डॉ समर ािसंह राठोड़ जिला शिक्षा अधिकारी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें