कृषि अधिकारी यू एम तोमर ने किसानो को दिए सोयबीन की फसल को कीटो से बचाने के टिप्स
वर्तमान दशा में फूल से फली का निर्माण हो रहा है तथा फलियां में दाने बनने की अवस्था शुरुआत हो रही है ऐसी स्थिति में कीटों से बचाए रखना बहुत जरूरी है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विशेषज्ञ एवं वैज्ञानिकों से परामर्श लेते हुए फसल को बचाने के लिए एकीकृत कीट रोग नियंत्रण के उपाय भी करें। जिससे फसल स्वस्थ बनी रहे तथा भरपूर उत्पादन प्राप्त हो।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा कृषि विभाग के सभी मैदानी अमले को फील्ड मे भ्रमण करने एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों विशेषज्ञ की संयुक्त टीम बनाकर भी भ्रमण कर किसानों को कीट रोग नियंत्रण के साथ साथ समसामयिक कृषि की सलाह देने के लिए निर्देश दिए है। समसामयिक सलाह एवं कीट रोग नियंत्रण के निगरानी तथा अनुशंसा के अनुसार परामर्श के लिए कृषि के मैदानी अमले द्वारा क्षेत्र में सतत भ्रमण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें