Recent Posts

मूर्ति अनावरण के साथ हजारों की संख्या में पाल समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

शुक्रवार, 20 सितंबर 2024

मूर्ति अनावरण के साथ हजारों की संख्या में पाल समाज का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न

करैरा: शिवपुरी जिले के नगर करैरा में पाल बघेल समाज का भव्य विशाल सम्मेलन 19 सितंबर को संपन्न हुआ जिसमें हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे। 

आपको बता दे यह कार्यक्रम करैरा के ताज विलास गार्डन में आयोजित किया गया जहां लगभग 10 हज़ार की संख्या मे समाज बंधु मौजूद रहे साथ ही लोक माता देवी अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति का अनावरण हुआ यह सम्मेलन अखिल भारतीय पाल महासभा के तत्वधान में किया गया वही अखिल भारतीय पाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैतान सिंह पाल ने समाज को संबोधित करते हुए कहा यह संगठन 1911 से समाज हित में कार्य कर रहा हैं इसका उद्देश्य समाज को मजबूत करना एवं हर एक व्यक्ति को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना है ,सांसद एवं विधायकगणों ने पाल बघेल समाज आगे बढ़ाने के लिए खोला पिटारा ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने ग्वालियर संभाग में अखिल भारतीय पाल महासभा के लिए विशाल सामुदायिक भवन की घोषणा साथ ही प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने कहा कि पाल समाज के साथ में हमेशा साथ हूं साथ रहूंगा विपरीत परिस्थिति में भी समाज के साथ रहूंगा ,विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने पाल बघेल समाज के लिए 50 लाख रुपए की घोषणा के साथ बघेल समाज के हर एक मोहल्ला में हैंडपंप की घोषणा पिछोर विधायक प्रीतम सिंह ने कहा पाल समाज के लिए मेरी जेब हमेशा खुली रहेगी

साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित एड. धर्मेंद्र पाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा, भारत सिंह कुशवाहा सांसद ग्वालियर, रणवीर सिंह रावत प्रदेश महामंत्री भाजपा, राजू बाथम भाजपा जिला अध्यक्ष, रमेश प्रसाद खटीक विधायक करैरा, प्रीतम लोधी विधायक पिछोर, देवेंद्र जैन विधायक शिवपुरी, महेन्द्र सिंह यादव विधायक कोलारस, एड. श्रीलाल बघेल पूर्व विधानसभा प्रभारी डबरा, कार्यक्रम संरक्षक अंगद सिंह बघेल पूर्व जिला पंचायत सदस्य, केशव सिंह बघेल जिला पंचायत सदस्य ग्वालियर, अध्यक्षता सीताराम पाल जिला अध्यक्ष अ. भा. पाल महासभा, भरत पाल बसाई पूर्व लोकसभा प्रत्यासी ग्वालियर, जगत सिंह बघेल विधायक प्रतिनिधि, लोकगीत गायक जयसिंह राजा, आयोजन कर्ता- एड. महेंद्र पाल युवा जिला अध्यक्ष, सहाब सिंह बघेल युवा जिला उपाध्यक्ष, माधव सिंग बघेल, दीपेंद्र पाल युवा जिला मीडिया प्रभारी एवं सभी समाज बंधु मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें