शिवपुरी ब्यूरो काम में लापरवाही बरतने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिछोर में पदस्थ वार्ड वाय संजय शर्मा को निलंबित कर दिया गया है वहीं आठ आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवही की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्य में लापरवाही करने वाले पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी के तहत पिछोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नियमित संविदा वार्ड वाय संजय शर्मा को कार्य में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए वहीं आयुष्मान कार्ड बनाने एव सर्वे कार्य में लापरवाही बरतने वाली 8 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की गई है। जिन आशाओं को कार्यवाही हुई है उनमें खनियाधांना के ग्राम सालोरा से श्रीमती सुमन राजा, ग्राम रही से श्रीमती गीता साहू, सहित विकासखंड बदरवास के ग्राम अटलपुर सेश्रीमती उषा यादव, ग्राम झण्डी श्रीमती गीता ओझा, ग्राम कुटवारा से श्रीमती शमीना बानो, ग्राम सालौन से श्रीमती रामश्री गुर्जर, ग्राम गरगटू से श्रीमती लक्ष्मी बंजारा, ग्राम अगरा से आशा कार्यकर्ता श्रीमती रीता धाकड का नाम शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें