पटेल एण्ड संस को नेहा अमित यादव की खुली चुनौती, लोकतंत्र में विरोध ही विरोध
अध्यक्ष नेहा अमित यादव |
पटेल एण्ड संस |
शिवपुरी। जब से शिवपुरी जिला पंचायत में चुनाव संपन्न हुआ है तब से पटेल एण्ड संस ने जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा अमित यादव का जमकर विरोध किया है इस सवाल को जब हमारे संवाददाता ने नेहा अमित यादव से पूछा तो नेहा अमित यादव का साफ तौर पर कहना है कि लोकतंत्र में सबसे पहले विरोध ही चलता है उन्होने यह भी कहा कि हमारे पास 23 जिला पंचायत सदस्य है जबकि उनके पास केवल दो ही जिला पंचायत सदस्य है एक दिन ऐसा आयेगा कि वह भी हमारे पाले में आजाऐगे। जिला पंचायत चुनाव की खास बात यह है कि पटेल एण्ड संस और नेहा अमित यादव में पहले ही बातचीत हो चुकी थी कि अध्यक्ष नेहा अमित यादव बनेगें जबकि जिला पंचायत में उपाध्यक्ष पटेल एण्ड संस बनेगें लेकिन जैसे कि उपाध्यक्ष पद के लिए वोटिंग शुरु हुई वैसे ही नेहा अमित यादव के सुर बदल गए और उपाध्यक्ष के लिए नेहा अमित यादव ने अपनी तरफ से अमित पडेरिया को सपोर्ट कर दिया और उपाध्यक्ष के पद से पटेल एण्ड संस को लात मार दी वस यही से पटेल एण्ड संस नेहा अमित यादव का जमकर विरोध करने लगे वर्तमान में पटेल एण्ड संस के दो जिला पंचायत सदस्य अपने क्षेत्र में विकास के लिए चीकपुकार मचाए हुए है लेकिन नेहा अमित यादव है कि उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है अब देखना होगा कि अगर कही लोकतंत्र में विरोध ही विरोध चलता है तो फिर ऐसे में पटेल एण्ड संस नेहा अमित यादव का प्रेस कॉनप्रेस कर मीडिया के सामने कितनी हद तक भ्रष्टाचार उजागर करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें