अधिकारियों की मिली भगत से चल रहे रेत के अवैध फड, सवाल पूछने पर फोन रिसीव नहीं करते अधिकारी, कोलारस में एक फड के अलावा सभी अवैध रुप से हो रहे संचालित
|
प्रमोद शर्मा |
|
अवैध रेता फड |
शिवपुरी। जिले के कोलारस नगर में अवैध रूप से गिट्टी,रेता एवं पत्थर के अवैध फड संचालित हो रहे है। यह सब जिम्मेदारी की मिली भगत से संभव हो रहा है। कोलारस अनुविभाग में एक केवल फड संचालक ने विधिवत फड संचालित करने की अनुमति ली है बाकी दर्जनों फड अवैध रूप से संचालित हो रहे,इस अवैध फड से जहां राजस्व की हानि हो रही है वही यातायात बाधित हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि हर महीने जिम्मेदारी पर एक तयशुदा रकम पहुंचा दी जाती है,इस रिश्वत की दम पर यह काम धड़ल्ले से बेखौफ जारी है। कई बार फोन पर संपर्क करने के बाद भी फोन नहीं उठाते है जिम्मेदार अधिकारी फोन नहीं उठाना भी यह सवित करता है कि फड मिली भगत से ही चल रहे है। इस मामले में जिला खनिज अधिकारी प्रमोद शर्मा को कई बार फोन लगाया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया। कोलारस मे सड़क के दोनों किनारों पर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर फड़ों का संचालन किया जा रहा है। मिली भगत से संचालित किए जा रहे इन फड़ों के संचालकों पर गिट्टी, पत्थर एवं रेता खनिज रॉयल्टी भी नहीं होती है और न ही लाखों के कारोबार करने के बाद किसी भी प्रकार का राजस्व दिया जा रहा है। मजे की बात तो यह है कि खनिज एवं राजस्व विभाग द्वारा उक्त मटेरियल लाने वाले ट्रक, डंपर वालों की जांच कभी भी नहीं की जाती, जिससे यह अवैध कारोबार फड़ खूब फलफूल रहा है। नगर में प्रतिदिन दर्जनों से अधिक रेता, गिट्टी एवं पत्थर के ट्रक आते हैं, जिन्हें संचालित हो रहे अवैध फड़ों पर देखा जा सकता है।कोलारस नगर मे नही है स्वीकृत खनिज व्यापारिक अनुज्ञप्तिधारीकोलारस अनुविभाग के नगर एवं ग्रामीण अंचलों में अवैध फड़धारी तेजी से अपने पैर पसार रहे है आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा खनिज विभाग से जानकारी ली गईं तब ज्ञात हुआ कि जिले में 48 स्वीकृत खनिज व्यापारी हैं एवं कोलारस अनुभाग में सिर्फ बामोर मे एक फड़ को स्वीकृति प्रदान की गई है जबकि इससे परे 5 दर्जन से अधिक अवैध फड़ कोलारस अनुविभाग में प्रभावी रूप से संचालित हैं जो कार्यवाही से कोसों दूर है ऐसा नहीं है कि जिम्मेदारों को इस बात की खबर न हो क्योंकि इनकी गाड़ियां प्रतिदिन वही से गुजर रही है लेकिन जिम्मेदार वहां से आंख चुरा कर निकल जाते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें