मंत्री प्रधुमन सिंह तोमर की कार्यवाही पर संदेह, सीबीएमओं डॉ. सुनील खंडोलिया का प्रमोश या लापरवाही की सजा
जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात प्रभारी मंत्री कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे यह उन्होने खामिया देखते हुए सीबीएमओ डॉ सुनील खंडोलिया को हटा दिया लेकिन डॉ सुनील खंडोलिया को ये सजा मिली या उनकी इच्छा पूरी हुई इसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। चर्चा हो रही है की डॉ सुनील खंडोलिया अधिकतर शिवपुरी ही रहते थे और इस कार्यवाही के चलते उन्हे शिवपुरी जिला स्वास्थ्य अधिकारी 2 बनाया गया है। वही डॉ. विवेक शर्मा मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोलारस को प्रभारी सीबीएमओं का प्रभार दिया गया है। अब डॉ. सुनील ,खंडोलिया आराम से शिवपुरी रहेंगे, कार्यवाही के बाद उनका ओहदा और बड़ा दिया गया है। जिससे ये चर्चा चल रही है की औचक निरीक्षण में कार्य में लापरवाही बरतने वाले डॉ को सजा मिली है या इनाम। सवाल यहा यह उठता है कि क्या मंत्री जी को बिना बताए वरिष्ठ अधिकारियों ने सी बी एम ओ डॉ. सुनील खंडोलिया को हटाकर ये इनाम दिया है...?। मंत्री जी रात में भी निरीक्षण कर रहे हैं और जनता की सुख सुविधाओं पर ध्यान दे रहे हैं मगर अधिकारी अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं।
एनआरसी के बाहर 10 मिनट तक खड़े रहे मंत्री
कोलारस अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री एनआरसी पहुंचे, लेकिन एनआरसी का मेन गेट अंदर से बंद था। दरवाजा खुलवाने में 10 मिनट का समय लग गया इस दौरान मंत्री दरवाजे पर ही खड़े रहे। बाद में मंत्री ने कुपोषित बच्चों का हाल जाना और उन्हें और माताओं को मिलने वाले खाने के बारे में पूछताछ की। वहीं मंत्री को एनआरसी के शौचालय में गंदगी मिली। जिसे देख मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद मंत्री कोलारस के अस्पताल से निकल गए।
चकाचक मिला बदरवास का अस्पताल, मंत्री मुस्कुरा कर लौटे
बता दें कि कोलारस के बाद मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें अस्पताल में डॉक्टर से लेकर पूरा स्टाफ अलर्ट मोड़ पर मिला। अस्पताल के वार्ड, शौचालय, मरीजों के बिस्तर चमचमा रहे थे। जिसे देख मंत्री हल्के मुस्कराये और पांच मिनिट के भीतर बापस लौट गए। बता दें मंत्री के क्षेत्र में भ्रमण की भनक बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधन को लग गई थी। जब तक मंत्री ने कोलारस का अस्पताल घूमा और बदरवास पहुंचे तब तक रात में सभी खामियों को दूर कर दिया था। एक महिला मरीज से पूछताछ में पता चला था कि रात में एकाएक सफाई होने लगी थी और उन्हें बिस्तर से हटाकर नई बेड सीट बिछाई गई थी। वह सभी हैरान थे कि आखिर रात में ऐसा क्यों हो रहा हैं। बाद में जब मंत्री पहुंचे तो सारा माजरा पता चला। बता दें मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर देर रात बदरवास सबस्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें