फूड पाईजनिंग से हुई दोनों बच्चियों की मौत मामला नरबर के मजरा मुच्चन की डाढी का
शिवपुरी / नरबर विकास खंड के ग्राम थरखेडा के मजरा मुच्चन की डाढी में गत् दिवस एक ही परिवार की दो बच्चियों की मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम दृष्टया फूड पाईजनिंग से मृत्य होना बताया जा रहा है। विभाग द्वारा संबंधित ग्राम में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर स्थानीय रहवासियों का परीक्षण भी करा लिया गया है। ग्राम मे उल्टी दस्त रोग का कोई मरीज नही पाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि सलोनी पुत्री प्रतिपाल उम्र 14 बर्ष ग्राम थरखेडी मझरा मुच्चन की डाढी नरवर की मृत्यु दिनांक 19.09.2024 को हुई थी उक्त बच्ची को हाई डायबिटीज 387 थी। जिसका परीक्षण रात 1ः30 बजे नरवर अस्पताल की ओ.पी. डी. मे किया गया तथा मरीज की स्थिति गंभीर होने पर मरीज को जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है, लेकिन बच्ची के परिजनों ने जिला अस्पताल ले जाने से इंकार कर दिया और बिना बताये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरबर से चले गये । इसी प्रकार रवीना पुत्री प्रतिपाल आदिवासी उम्र 7 निवासी ग्राम थरखेडी मझरा मुच्चन की डाढी ,नरवर को परिवार द्वारा दिनांक 22.09.2024 को बीमार होने पर सीधे चिनोर ग्वालियर ले जाया गया, जहॉ ग्वालियर ले जाते समय रास्ते मे चिनोर के पास सुबह 04 से 05 बजे के बीच उसकी मृत्यु हो गई । रोगी के परिजनो द्वारा सी.एच.ओ. एवं आशा कार्यकर्ता से उपचार हेतु सम्पर्के नही किया गया है। मजरे पर 20 परिवार निवासरत है , जिनमे कोई भी बीमार नही है।
डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया कि ग्राम थरेखडा एवं उसके मजरे में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया है । ग्राम थारर्खेडा मे फूड प्वाजनिंग एवं अन्य बीमार से संबधित मरीज नही पाये गये है। केवल ग्राम के मझरा मुच्छन की डाढी मे फूड प्वाजनिग से संबधित मरीज चिन्हित हुये थे । जो एक ही परिवार के है । ग्राम मे स्वास्थ्य टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। ग्राम मे ब्लीचिंग पावडर का छिडकाव , नाले गडडो मे टेमोफॉस का छिडकाव बुखार के मरीज की जॉच की गई है। ग्राम मे गंभीर बीमारी के मरीज नही पाये गये है।
दिनांक 22.09.2024 को ब्लॉक स्तरीय टीम को ग्राम मे भेजा गया टीम द्वारा समस्त मरीजो का परीक्षण किया गया एवं बुखार पीढित व्यक्ति की मौके पर आर.डी.किट से जॉच की गई 01 मरीज मलेरिया पोजटिव्ह पाया गया है जिसको मौके पर उपचार दिया गया है। ग्राम मे आशा कार्यकर्ता द्वारा ब्लीचिंग पाउण्डर डलवाया गया , मौसमी बीमारी से बचाव हेतु स्वास्थ्य शिक्षा दी गई ।
फूड पाईजनिंग का चल रहा है इनका उपचार
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर ने बताया है कि फूड पाईजनिंग, उल्टी दस्त, के चलते निशा पुत्री प्रतिपाल आदिवासी उम्र 06 वर्ष का चिनौर ग्वालियर का उपचार चल रहा है तथा मरीज स्वास्थ है । वहीं नब्बो पुत्री सिरिया आदिवासी उम्र 60, मेडीकल तथा कल्लो पत्नी नीटू अदिवासी उम्र 35 बर्ष मेडीकल कॉलेज शिवपुरी के आई.सी.यू. दिनांक 20.09.2024 को भर्ती हुई थी। इनका वर्तमान मे उपचार जारी है। इसके अतिरिक्त पायल पुत्री सुखवीर आदिवासी उम्र 10 वर्ष तथा खुशी /सुखवीर आदिवासी उम्र 05 वर्ष को दिनांक 21.09.2024 जिला चिकित्सालय शिवपुरी के पी.आई.सी.यू. मे भर्ती कराया गया था स्वास्थ लाभ होने पर चिल्ड्रन वार्ड मे भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
कोई मरीज मिले तो करें इन्हें सूचित
ग्राम थरखेडा या उसके मजरे में कोई भी मरीज किसी भी बीमारी से ग्रसित मिले तो आषा कार्यकर्ता , ए.एन.एम. ,सी.एच.ओ. को सूचना दे तथा बी.एम.ओ. को निर्देशित किया गया है कि समस्त ग्रामो मे आशा कार्यकर्ता, ए.एन.एम. , सी.एच.ओ. का नं. दीवार पर लिखवाने हेतु निर्देश दिये गये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें