एसीडीओपी करैरा ने किया कोलारस थाने का औचक निरीक्षण थाने का रिकॉर्ड व रात्री गस्त को किया चैक
1.थाने के रजिस्टरों को चैक किया गया एवं रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
2.थाने पर सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर मे नवीन कानूनों में की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध मे जानकारी ली।
3.रात्री गस्त को प्रभावी तरीके से किया जावे एवं रात्री गस्त को समय से रवाना कर संदिग्धों एवं फरार आरोपियों को आवश्यक रुप से चैक किया जावे।
4.थाने से अधिक से अधिक बारंटों को कामील कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिये ।
5.थाने के हवालात को चैक किया कोई मुल्जिम नहीं पाया गया।
6.नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयाबी एवं महिला संबंधी अपराधों मे तुरंत कार्यवाही करने हेतु व आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें