Recent Posts

अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित झिरी के पटवारी को किया पोहरी मुख्यालय अटैच

सोमवार, 23 सितंबर 2024

 अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित झिरी के पटवारी को किया पोहरी मुख्यालय अटैच

शिवपुरी। एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने तहसील बैराड़ की पटवारी हल्का भौराना की पटवारी वैशाली पाठक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। संबंधित पटवारी द्वारा अतिवृष्टि से हुई फसल क्षति के सर्वेक्षण कार्य को गंभीरता से न लेने, फसल क्षति की प्रारंभिक रिपोर्ट तहसीलदार को प्रस्तुत न करने तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए जाने पर यह कार्यवाही की गई है।
वैशाली पाठक पटवारी हल्का नंबर 116 भौराना तहसील बैराड़ को म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में  मुख्यालय तहसील कार्यालय पोहरी रहेगा। पटवारी हल्का 116 भौराना का अतिरिक्त प्रभार हल्का पटवारी बूडदा आनंद शर्मा को दिया गया है।

झिरी के पटवारी को किया पोहरी मुख्यालय अटैच
शिवपुरी। एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार ने गत दिवस ग्राम झिरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों द्वारा स्थानीय पटवारी की शिकायत की जाने पर पटवारी हल्का क्रमांक 109 झिरी के पटवारी अभिनव चतुर्वेदी को झिरी से हटाकर तहसील मुख्यालय पोहरी में अटैच किया है। पटवारी हल्का नंबर 109 झिरी का अतिरिक्त प्रभार हल्का पटवारी ग्वालिपुरा अशोक वर्मा को दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें