श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार परिणाम घोषित: प्रथम स्थान भैरो बाबा उत्सव समिति शिवपुरी
सोमवार, 23 सितंबर 2024सितंबर 23, 2024
शिवपुरी में श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति ने गणेश चतुर्थी से अनन्त चतुर्दशी तक दस दिवस आयोजित गणेश महोत्सव के परिणाम आज घोषित कर दिए गए। समिति अध्यक्ष तेजमल सांखला, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, महासचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य व सह सचिव बृज दुबे ने बताया कि समिति ने अनन्त चतुर्दशी पर आयोजित चलित झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भैरो बाबा उत्सव समिति प्रथम, इच्छा पूर्ण शिव मंदिर, राधारमण मंदिर, कमलागंज का राजा, राम बाग कॉलोनी का राजा, शीतला माता दरबार समिति को संयुक्त रूप से द्वितीय तथा श्री सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला, खेड़ापति दरबार युवा समिति व पिन्नु महाराज समिति ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं, अचल झांकी प्रतियोगिता में गज कर्णक समिति माधव चौक चौराहा सर्वोच्च पुरस्कार, नवयुवक एकता संघ मामू पान वाले की गली और बाबा उत्सव समिति जल मंदिर संयुक्त प्रथम, खेड़ापति दरबार युवा समिति, श्री सिद्दी विनायक मित्र मंडल विवेकानंद कॉलोनी, कंचनपुरी का राजा, न्यू दर्पण कॉलोनी का राजा, शीतला माता मंदिर दरबार उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी ने संयुक्त रूप से द्वितीय व बलारी माता समिति करौंदी कॉलोनी, विजयपुरम उत्सव समिति, राठौर समाज शिव मंदिर युवा समिति, पिन्नु महाराज उत्सव समिति, घुरेश्वर गणेश उत्सव समिति आर्य समाज रोड संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि टीम ईगल का राजा बाल भैरोबाबा समिति झांसी तिराहा, ठाकुर बाबा बाल एवं युवा समिति देहात थाना, सूर्यवंशी मंडल कोठी नंबर 27, मठ का राजा, गोकुल धाम का राजा सभी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। सुंदर मूर्ति प्रतियोगिता में कमलागंज का राजा व राधारमण मंदिर सर्वोच्च तथा जय शिव युवा समिति गणेश चौक, टीम ईगल का राजा न्यू बाल भैरोबाबा समिति विशेष स्थान पर रही। जबकि शीतला माता मंदिर दरवार उत्सव समिति धोबी मोहल्ला पुरानी शिवपुरी व भैरोबाबा के राजा कोठी नंबर 40 पुरानी शिवपुरी दोनों को संयुक्त रूप से प्रथम, इच्छापूर्ण शिव मंदिर न्यू ब्लॉक, सिद्दी विनायक समिति गड्डा मोहल्ला, भैरोबाबा समिति धर्मशाला रोड, राजेश्वरी रोड का राजा, ठाकुर बाबा समिति देहात थाना, सिद्द बाबा उत्सव समिति सोनचिरैया के पास, फिजिकल का सम्राट, खेड़ापति दरबार समिति, जल मंदिर का राजा, मन्नत का राजा, हनुमान मित्र मंडल माधव नगर, पिन्नु महाराज, खारा कुआ उत्सव समिति सभी संयुक्त रूप से द्वितीय व रामबाग का राजा, घुरेश्वर गणेश समिति, शीतला माता समिति कमलागंज, राठौर समाज शिवमंदिर का राजा पुरानी शिवपुरी, खुडे का राजा, पीएसक्यू लाइन, युवा गणेश कमेटी खटीक समाज संजय कॉलोनी, न्यू दर्पण कॉलोनी, थीम रोड का राजा तुलसी कॉलोनी, मौर्य युवा समिति घोसीपुरा, कंचनपुरी का राजा सभी तृतीय स्थान पर रहे।
श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति का पुरस्कार परिणाम घोषित: प्रथम स्थान भैरो बाबा उत्सव समिति शिवपुरी
By संपादक - मोहन सिंह
सोमवार, 23 सितंबर 2024
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें