Recent Posts

पुलिस अधीक्षक की मॉनिटरिंग में जिले भर में 164 वहाने पर चलानी कार्यवाही कर वसूले 1.09 लाख अफसर, नेताओं कि गाड़ियों के हूटर व नेम प्लेट निकलते देख जागरूक हुए लोग, गया एक अलग मेसेज

बुधवार, 15 जनवरी 2025

पुलिस अधीक्षक की मॉनिटरिंग में जिले भर में 164 वहाने पर चलानी कार्यवाही कर वसूले 1.09 लाख अफसर, नेताओं कि गाड़ियों के हूटर व नेम प्लेट निकलते देख जागरूक हुए लोग, गया एक अलग मेसेज



शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने यातायात महा कि शुरुआत कर यातायात जागरुकता के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रथ को रवानाकर जागरुकता अभियान का शुभारंभ किया था इसके बाद जिले भर के थाना प्रभारियो ने मिलकर यातायात के नियमो का पालन न करने वाले लोगो के खिलाफ न केवल चालानी कार्यवाही की बल्कि गाडियो पर लगे हूटर व पद की नेम प्लेट को भी हटाने कि कार्यवाही कि गई, इस कार्यवाही में सबसे पहले पुलिस ने अपने स्टाफ के लोगो कि गाडियो से लेकर अन्य सरकारी नोकरी करने वाले अधिकारी व कर्मचारियो कि प्राईवेट गाडियो से हूटर व पद कि नेम प्लेट हटाने कि कार्यवाही की जिससे आम जनता में एक अलग ही मेसेज गया साथ ही लोगो ने देखा भी कि पुलिस अपने अधिकारियो व कर्मचारियो की गाडियो से लेकर नेताओ की गाडियो पर भी चालानी कार्यवाही कर रहे है।

पुलिस अधीक्षक ने कि मॉनिटरिंग
शहर के माधव चौक चौराहे पर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने खुद मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और लोगो से बात बीच कर लोगो को व दुकानदारो को समझाइश दी साथ ही चार पहिया वहानो पर लगे हूटर व पद की नेम प्लेट को हटवाने की कार्यवाही को अंजाम दिया, शहर के ग्वालियर बाइपास पर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ व यातायात प्रभारी रण्वीर सिंह यादव ने अपने स्टाप के साथ सुबह से लेकर शाम तक अपने पुलिस स्टाफ की गाडियो से लेेकर सरकारी अफसर,संगठन के पद अधिकारी व पार्टियो के नेताओ कि गडियो पर नियम विरुद लगी नेम प्लेट व हूटरो को हठवाकर चालानी कार्यवाही को अंजाम दिया, शाम को पुलिस अधीक्षक ने समस्थ थाना प्रभारियो से ली चालान की जानकारी पुलिस अधीक्षक कि मॉनिटरिंग में जिले भर में 164 गाडियो के हूडर हटाकर चलानी कार्यवाही कि गई जिसमें करीब कुल 1 लाख 9 हजार रुपये का चालान वसूला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें