Recent Posts

5 माह पहले जिस जेसीबी को जब्त कर जिस सरपंच पति की सुपुर्दगी में रखा वही कर रहा अवैध उत्खनन वीडियो बनाने पर गावं के दलित युवक के साथ की मारपीट पांच लोग हुए घायल, ससुर की मौत

शनिवार, 11 जनवरी 2025
5 माह पहले जिस जेसीबी को जब्त कर जिस सरपंच पति की सुपुर्दगी में रखा वही कर रहा अवैध उत्खनन वीडियो बनाने पर गावं के दलित युवक के साथ की मारपीट पांच लोग हुए घायल, ससुर की मौत
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार को तहसीलदार मैडल अवैध उत्खनन कि शिकायत पर कार्यवाही करने के लिए पहुची इस मामले की गांव के ही एक व्यक्ति ने वीडियो बना ली जो उसके परिवार पर भारी बड गई अवैध खनन करने वाले सरंपच पति ने उक्त व्यक्ति व उसके परिवार पर अपने साथियो के साथ मिलकर हमला कर दिया, जिसमे परिहार परिवार के पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के बचौरा गांव में शुक्रवार को तहसीलदार मैडम निशा भारद्धाज अवैध उत्खनन कि शिकायत पर गांव में कार्यवाही करने के लिए पहुंची, तहसलीदार निशा भारद्धाज ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी को कपड़ लिया और कार्यवाही पूरी करने लगी तभी गांव के रहने वाले अवदेश परिहार ने कार्यवाही की वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली इससे गुस्सा हुए सरंपच पति मनोज धाकड़ ने अपने साथियो के साथ मिलकर अवदेश परिहार व उसके परिजने के साथ लाठी,डंडो,कुल्हाडी, से मारपीट करदी वही अवदेश का आरोप है कि सरपंच पति ने दो राउंड भी जान से मारने की पिराक में फायर किए थे जिसके चर्रे मेरे परिजन के सिर में लगे है इस घटना में परिहार परिवार के सोनेराम परिहार,गजुआ,रोहित, कसुमल, अवदेश परिहार घायल हो गये जिसमें से दो घाभीर घायल हुए है जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है इस मामले की एक वीडियो भी सामने आई है जिसमें अवदेश चीकता चिल्लाता दौड़ता दिखाई दे रहा है। 

यहां चोर को ही चौकीदार का जिम्मा 
खास बात यह है कि करीब 5 माह पहले खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन कर बचौरा गांव से आगे के गावं के लिए रोड़ पर लाल मुरम डाल रही पवन धाकड़ की जेसीबी को जब्त कर सरपंच पति की सुपुर्दगी में रखा था लेकिन सरपंच पति जब्त जेसीबी से ही अवैध उत्खनन कर रहा था जिसे तहसीलदार निशा भारद्धाज ने पकडा है लेकिन खास बात यह है कि इस बार सरपंच के यहा से ही जेसीबी जब्त की गई है और इस बार भी उस जब्त कर जेसीबी को सरपंच पति की ही सुपुर्दगी में रखा गया है। यानी जो अवैध खन्न करता पाया गया है उसी की सुपुर्दगी में है।

हमले की खबर सुनते ही आया अटैक 
अवदेश ने बताया है कि घटना के बाद परिजनो के घायल होने की खबर हमारे पूरे रिश्तेदारो में फैल गई इसके बाद जब मेरी ससुराल से मेरे ससुर लखन परिहार को मेरे घायल होने की खबर मालूम चली तो उन्हे हार्ट में पेन होने लगा जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया लेकिन डॉक्टरो ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

आपने कहा 
हमने इस मामले में परिहार परिवार की शिकायत पर मापीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। रजनी चौहान थाना प्रभारी पोहरी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें